आप चेहरे को बेहतरीन तरीके धो रहे होंगे ,कई सारे मेहेंगे ग्रूमिंग प्रोडक्ट भी इस्तेमाल किये होंगे लेकिन इन सब के बाद भी आप ग्रूमिंग से जुडी कुछ बाते अपने गूगल न की हो क्योकि अगर आप करेंगे तो आप कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण और जरुरी बाते पता चलेगी जो आपकी ओवरआल ग्रूमिंग को प्रभावित कर सकती है।
क्योकि आप ये जानने के लिए ही यहाँ है तो आज आप ग्रूमिंग से जुडी ऐसी 21 महत्वपूर्ण बातो के बारे जान ले जो मेहेंगे ग्रूमिंग प्रोडक्ट से भी ज्यादा जरुरी हो सकती है।
आपके होंठ और आँखों के आस पास की त्वचा चेहरे के बाकि हिस्से की त्वचा से चार गुना पतली होती है इसलिए इन हिस्सों की केयर थोड़ी सावधानी से करना चाहिए।

कॉमन ह्यूमन सायकोलोजी के अनुसार आप किसी को भी उसके अपियरेन्स के हिसाब से उसको जज करने में एक सेकंड का समय लगता है।

एक्सरसाइज करते समय एक व्यक्ति अपने शरीर से औसतन ढाई लीटर तक पानी रिलीज़ कर सकता है। इसलिए एक्सरसाइज करते समय पानी की एक बोतल साथ जरूर रखे।

फेसिअल हेयर प्रति माह 1.3 सेमी की दर से बढ़ते हैं। इसलिए एक घनी-भरी दाढ़ी पाना उतना भी असंभव नहीं है जितना आप सोचते है और उन्हें सही से मैंटेन किया जाए तो।

डैंड्रफ कहीं भी दिखाई दे सकता है। कहीं भी। यदि आपने अपने कंधों पर डैंड्रफ देखा है, तो ये डेंड्रफ आपकी भौंहों या उन अन्य जगहों पर भी हो सकता है यहाँ बाल है।

ग्रूमिंग से जुड़ा मिथ। महिलाओं के विपरीत, 70 प्रतिशत पुरुष दिखाने के लिए ग्रूमिंग पर ध्यान नहीं देते बल्कि वे अपने आत्मसम्मान को बढ़ाने के लिए सबसे पहले और ज्यादातर ऐसा करते हैं।

40% पुरुष डेली बेसिस पर शेव करते हैं। इससे उनकी फेसिअल स्किन को रिकवर होने में ज्यादा समय लगता है। इसलिए हर शेव के बाद अपनी स्किन को कुछ दिनों का ब्रेक दें।

रात के समय में आपकी स्किन ज्यादा तेजी से रिपेयर होती है क्योंकि रात में इसे दिन तरह किसी भी प्रकार के धुएं, प्रदूषण से खुद को बचाने में व्यस्त नहीं रहना पड़ता है। इसलिए रात के समय को आपको एक बेहतरीन नींद के रूप में इन्वेस्ट करना चाहिए।

डेनिश वैज्ञानिकों के हालिया शोध से पता चला है कि जो लोग यंग दिखते हैं, वे लंबे समय तक जीवित रहते हैं। सत्तर से नब्बे की उम्र के 387 जुड़वा बच्चों पर किये गए एक अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग यंग दिखते है उनमें लंबे समय तक टेलोमेरेस, डीएनए के मुख्य तत्व होते हैं जो कोशिकाओं को द्वारा बढ़ने की क्षमता का संकेत देते हैं।

45 फीसदी लोग मानते है कि उनके लुक की वजह से उन्हें करियर में ज्यादा मौके मिले और बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद मिली जिससे उनके करियर को गति मिली।

हमारे चेहरे में 56 मश्पेशिया होती है जो चेहरे की स्किन और चमक में अहम् रोल निभाती है ऐसे में चेहरे की समय समय पर मसाज करना जरुरी है इसलिए जब भी शेव कराये चेहरे की मसाज जरूर कराए।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल सूरज की रौशनी में जाने से ठीक पहले न करे बल्कि इसे कम से कम आधे घंटे पहले ही लगाएं। स्किन को कम से कम इतना समय चाहिए ताकि वो सनस्क्रीन को सही से ऑवजर्व कर सके और अपना काम कारना शुरू करे।

यदि आपके बालो की मोटाई कम होने लगी है और वो ड्राई होने लगे है तो ऐसे में हेयर ड्रायर का उपयोग करने से बचें क्योंकि हीट स्टाइलिंग बालो को नुकसान पहुंचाता है और ये जिससे बालो को द्वारा उसी स्थिति में लाना और भी कठिन हो जाता है इसके बजाय हमेशा तौलिया से ही बाल सुखाएं।

भूरे या सफ़ेद बालों को तोड़ने से उस जगह पर चार नए सफ़ेद या भूरे बाल दिखाई देने लगेंगे। यानि समस्या बढ़ती ही जाएगी।

चेहरा धोने के लिए साबुन और पानी का उपयोग करना एक अच्छा आईडिया नहीं होगा।क्यों ? क्योकि साबुन में स्किन की PH वैल्यू की तुलना में उच्च PH लेवल होता है और साबुन में मौजूद क्षारीय अवयव जलन का कारण साथ ही स्किन ड्राई करने का कारण बनेगा।

नहाने के लिए गर्म पानी का आनंद लेना भयानक सर्दी में तो अच्छा आईडिया हो सकता है, लेकिन अक्सर गर्म पानी से नहाना आपकी त्वचा से जरुरी मॉस्चर ख़त्म कर देता है जो आगे डिहाइड्रेशन का कारण बनता है।

चेहरे पर बॉडी मॉइस्चराइज़र का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए क्योकि चेहरे की स्किन बहुत अधिक संवेदनशील होती है जिसे एक खास प्रोडक्ट की जरुरत होती है।

आप अपने चेहरे पर क्या लगाते हैं, इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप अपने शरीर के अंदर क्या डालते हैं।मतलब यहाँ पर आपके खान पान से है यदि आपकी स्किन ड्राई है या एक्जिमा होने का खतरा है, तो मछली का सेवन करना फायदेमंद है। इसमें मौजूद ओमेगा आयल कोशिकीय स्तर पर त्वचा को पोषण में मदद करते हैं।
