चाइनीज लोग एक्सपर्ट है इस बात में कोई दो राय नहीं है यही वजह है कि अपने सस्ते और आकर्षक डिज़ाइन के प्रोडक्ट की वजह से वो पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट के साथ पैठ बनाए हुए है और रही बात भारत कि तो यहाँ तो चाइनीस प्रोडक्ट की धूम है। चाहे मोबाइल हो या बल्ब।
अब वो लोग थोड़ा और आगे बढ़ गए है और सामान को पीछे छोड़ इंसानो पर भी उनके प्रयोग आश्चर्य चकित करने को तैयार है। अब यहाँ हम किसी प्रोडक्ट की बात नहीं करेंगे। बात तो है उनके द्वारा बनाई भ्रम की दुनिया जहाँ दिखता कुछ है , होता कुछ है।
वहाँ के मेकअप आर्टिस्ट का कमाल देख आप दंग रह जाएगे। मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन का ये कमाल आप इस वीडियो में देख सकते है।
है न कमाल ……
और अब सबसे जरुरी बात सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंस के बाद से ये सभी चीज़ो को बहुत ज्यादा एक्सपोज़र मिल रहा है इसलिए अगली बार जब कोई चमकता चाइनीस चेहरा आपकी फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट में दिखे तो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले सोचे वो भी दो बार। क्योकि हर चमकती हुई चीज़ सोना नहीं होती।😂😂😂