फिल्म संजू के टीज़र से लेकर फिल्म के रिलीज़ होने तक संजय दत्त से जुड़े कोई न कोई किस्सा मीडिया में आ ही जाता है। रणबीर की एक्टिंग और राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन से संजू भी हिट हो गई और संजय दत्त भी। संजय दत्त का हिट होना सिर्फ फिल्मो पर निर्भर नहीं करता बल्कि उनसे जुडी ऐसी कई बातें है जो संजय दत्त को सभी का पसंदीदा बनती है। संजय दत्त अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के आलावा अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते है। हाल ही में संजय दत्त और शाहरुख खान का एक वीडियो इंटनेट पर वायरल हो गया।
वीडियो में शाहरुख खान ने बताया की किस तरह संजय दत्त ने एक बार उनकी मदद की थी। दरअसल यहाँ वीडियो कौन बनेगा करोड़पति के सेट का है जिसमे शाहरुख शो होस्ट कर रहे थे और संजय दत्त और बोमन ईरान गेस्ट के तौर पर शो में हिस्सा लेने आये थे। ये शो मुन्ना भाई एमबीबीएस के टाइम का है। शाहरुख बताते है की जब वे मुंबई में नए नए आये थे तो उनका यहाँ कोई दोस्त नहीं था और न ही वे किसी को जानते थे। उसी शाहरुख खान का मुंबई में किसी से झगड़ा हो गया और उनके माता पिता भी उनके साथ नहीं थे। और वक्त एक शख्स जो मेरे पास मदद के लिए आया वो थे संजय दत्त।
शाहरुख ने बताया की संजय दत्त उनके बड़े भाई की तरह है और उन्होंने मुझसे कहा था “अगर मुंबई में तुझे कोई हाथ भी लगाए तो मुझे बताना ” शाहरुख खान आज भी उस बात के लिए संजय दत्त का एहसान मानते है
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मैंने शाहरुख को कहा था कि तुझे जिंदगी में कुछ भी चाहिए तो मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा. मैंने उसे यह भी कहा था कि तुझे ये गाड़ी चाहिए रख ले और कुछ भी चाहिए रख ले. मैं तेरे परिवार की तरह हूं, तू अकेला नहीं है…तेरा भाई हूं मैं.’
शायद संजय दत्त की इन्ही बातो ने दर्शको का मन जीत रखा है इसलिए फिल्म संजू कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी भी धमाल मचा रही है और नए रिकॉर्ड भी रही है
Add Comment