स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमएचएफडब्लू) ने 12 सितंबर को 328 फिक्स्ड डोस कॉम्बिनेशंस (एफडीसी) की दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने के बाद, लगभग 6,000 फार्मास्यूटिकल ब्रांड प्रभावित होंगे, जिसमें सैरिडॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक इन बैन होने वाली पैन किलर्स में से कोरक्स , विक्स एक्शन 500 और डी-कोल्ड जैसे अन्य विवादास्पद ब्रांड प्रभावित नहीं होंगे , लेकिन भारत की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली काउंटर दवा में से एक सैरिडॉन पर प्रतिबंध लगना लोगो के लिए नया सरदर्द बन गया है और इस सरदर्द को भागने के लिए अब लोगो के पास सैरिडॉन नहीं है इसलिए लोगो ने इंटरनेट पर अपने दुःख दर्द रोना शुरू कर दिए। उन्ही में से कुछ खास आपके लिए। .
Govt. bans Saridon?? Shocking !!!
Hey Govt! I am married, What will I do now ??
Please reconsider !
— Mr. BSF (@Mr__BSF) September 13, 2018
एक यूजर ने लिखा है कि मैं शादी सुदा हु और सैरिडॉन बैन होने के बाद क्या करूँगा।
I need a Saridon to recover from reading this… But… https://t.co/Et0IQO57VD
— Ashwin Mushran (@ashwinmushran) September 13, 2018
वही एक आश्विन मुशरान ने लिखा की इस खबर को पड़ने के बाद मुझे एक सैरिडॉन की जरुरत है
Govt. bans Saridon?? What the hell!
Hey Govt! I am married for 25 years with 2 grown up children and a mother in law. What will I do??
At least legalise marijuana!
— Atul Khatri (@one_by_two) September 13, 2018
अतुल खत्री ने लिखा कि मेरी शादी को 25 साल हो चुके है। मेरे दो बच्चे और मेरी सास भी है।सैरिडॉन बंद होने के बाद में क्या करूँगा।
Need a new headache medicine to cure pain after watching Race 3. Please don’t make Race 4, because now Saridon is banned 😏 https://t.co/tuCvSkD6JK
— Kumar Shankar Roy (@kumarsroy) September 14, 2018
कुमार शंकर रॉय ने लिखा कि रेस 3 देखने के बाद मुझे एक नई सरदर्द कम करने की दवा की जरुरत है और प्लीज् रेस 4 न बनाये क्योकि सैरिडॉन अब बैन हो चुकी है।
Nearly 50% of Indian Population lost their MBBS Degree after Govt of India bans Saridon
— Akshay Kanitkar (@akshaykanitkar) September 13, 2018
अक्षय कानितकर ने लिखा की सैरिडॉन बैन होने के बाद 50% भारतीयों ने MBBS की डिग्री खो दी।
#Saridon Govt has banned Saridon. Ab sardard hua toh kya karenge? Tiger balm? Accupressure? Tight bandana? Suggestions?
— Anisha Nayar Dhawan (@AnishaNDhawan) September 13, 2018
अनिशा नायर धवन ने सैरिडॉन के बैन होने के बाद कुछ सजेशन दिए जैसे टाइगर बाम , एक्यूप्रेस्सर या टाइट पट्टी बांधना।
#Saridon #drugs #banned #indiannews pic.twitter.com/1Jn5GQeeLH
— Nala Ponnappa (@PonnappaCartoon) September 14, 2018
Saridon ban? WTF.
How will I survive life?— SG (@shrinivassg) September 13, 2018
Ab iss headache ka koi cure nahi 🙁 pic.twitter.com/P04h3Xm3XO
— East India Comedy (@EastIndiaComedy) September 13, 2018
Add Comment