कपिल शर्मा ने दिया अमृतसर में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 14 दिसंबर को अमृतसर में गिनी चटथथ के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया। दोनों की शादी का प्रोग्राम जलंधर में आनंद करज समारोह में हुआ। इसके बाद दोनों कपिल के होमटाउन पहुंचे जहा रैडिसन ब्लू होटल में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#exclusive video of💖💖 #kapilsharma’s😍😍reception with #ginni🙏🙏last night at #RaddissionBlu💁♀️💁♀️
शाहरुख खान की ब्लेसिंग लेने पहुंचे नवविवाहित प्रशंसक जोड़ा मन्नत पहुंचा, देखे फिर क्या हुआ
शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर है शायद वहां हर कोई नहीं पहुंच सकता लेकिन उनके घर मंन्नत की बात अलग है वहाँ कोई भी कभी भी पहुंच सकता है। बात अगर शाहरुख के फैंस की हो तो वो सात समुन्दर पर से आ सकते है। ऐसा ही एक नवविवाहित जोड़ा शाहरुख की ब्लेसिंग लेने के लिए मंदिर की जगह उनके घर पर पहुंच गया।
वो शाहरुख से तो वे नहीं मिल पाए लेकिन उनके घर के बहार खड़े होकर फोटो जरूर खींच ले। अब किंग खान अपने चाहने वालो को कैसे नाराज कर सकते है जब उन्हें ये फोटो मिली तो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर करते हुए उन्हें ब्लेससिंग दी। बस इन्ही आदतों से वो हर सेकंड अपने फैंस की संख्या बढ़ाते रहते है।
God Bless you. https://t.co/A0a7CQ2PXQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2018
गूगल के अनुसार, इंडिया में 2018 में ये गाने रहे टॉप ट्रेंडिंग: देखे लिस्ट
2018 बिलकुल ख़त्म होने पर है और ये साल कई लोग के लिए कई सारे गिफ्ट देकर गया। इस साल इंटरनेट पर जिन गानो मचाई और लोगो को कदम थिरकाने में सबसे ज्यादा मदद की। गूगल के अनुसार उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
- दिलबर दिलबर (सत्यमेव जयते)
- दारू बदनाम कर गई (पंजाबी एल्बम सांग-कमल कहलॉन और परम सिंह)
- तेरा फितूर (जीनियस)
- क्या बात है (हार्डी साधु)
- देखते देखते (बत्ती गुल मीटर चालू)
- दिल दिया गल्ला (टाइगर जिन्दा है)
- लॉन्ग लाची (पंजाबी सांग)
- बज्ज सांग (बादशाह)
- डेस्पासितो (लुइस फांसि)
- प्रदा सांग (जेस मालिक पजाबी सांग)
नेपाल ने 100 रुपए से ऊपर के इंडियन नोट किये बैन
नेपाल सरकार ने अचानक से 100 रुपये के मूल्य से ऊपर सभी भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो हिमालयी राष्ट्र का दौरा करने वाले पर्यटकों को प्रभावित करेगा जहां भारतीय मुद्रा का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
जम्मू-कश्मीर “सेक्स्टोरेशन” के खिलाफ कानून लाने वाला पहला राज्य बना।
आदेश के बाद, जम्मू-कश्मीर ऐसा पहला राज्य बन गया जहा महिला के यौन शोषण पर प्रतिबंध लगाने के लिए “सेक्स्टोरेशन” के खिलाफ कानून लाया गया है जिसमें किसी भरोसेमंद रिश्ते या सरकारी कर्मचारी द्वारा या अनजान व्यक्ति द्वारा महिला को किस भी माध्यम से किसी भी प्रकार की सेक्सयुल मटेरियल इमेज , वीडियो आदि भेजने पर सजा का प्रावधान है।