बॉलीवुड में वैसे तो काफी लव बर्ड्स हैं, मगर इन दिनों चरचा का विषय टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी बने हुए हैं, इसकी खास वजह यह है की यह दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं, जो युवाओं को फिटनेस की ओर प्रेरित करते हैं। टाइगर श्रॉफ जहाँ मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं ,वहीं दिशा पटानी के पिता पुलिस फोर्स में (DSP) हैं। इन दोनों ने हाल ही में अपना न्यू ईयर श्रीलंका में सेलिब्रेट किया और साथ में यादगार पल बिताए । आइये देखते हैं इन दोनों की श्रीलंका वेकेशन की कुछ तस्वीरें जिससे इन्टरनेट पर बवाल मचा हुआ है ।
टाइगर श्रॉफ की यह तस्वीर इनके फेंस को बड़ी रास आ रही है, जहाँ टाइगर एक हाथ में अपनी टी-शर्ट लिए खड़े हैं, मानो उनकी बॉडी के हर एक मसल्स लोगों को जिम जाने के लिए प्रेरित कर रहे हों | टाइगर की इस खूबसूरत तस्वीर से आप अंदाज़ा लगा सकते हो की वह अपनी छुट्टियों का श्रीलंका में कितना लुत्फ़ उठा रहे होंगे |
दिशा पटानी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, एम.एस धोनी फ़िल्म से दिशा ने मानो युवाओं के दिल पर कब्ज़ा कर लिया हो, उनकी खुबसूरती के दीवानों की गिनती दिन पर दिन जैसे बढ़ती ही जा रही हो । दिशा पटानी को युवा 'नेशनल क्रश' भी कहते हैं, क्योंकि उनकी खूबसूरती के दीवाने पूरे भारत में हैं | दिशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर डालते हुए लिखा 'स्वर्ग' |
सच में जिस जगह दिशा खड़ी हैं, वह स्वर्ग से कम नहीं लग रही है और दिशा पटानी भी किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रहीं है |
दिशा पटानी के चाहने वालों के लिए यह तस्वीर न्यू ईयर गिफ्ट से कम नहीं है | श्रीलंका से तस्वीरें पोस्ट कर दिशा ने भारत का तापमान बढ़ा दिया है, उन्होंने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अपने चाहने वालों की धड़कनों को फिर से एक बार बढ़ा दिया है |
टाइगर श्रॉफ ने बीच पर फुटबॉल खेलते हुए यह तस्वीर खिंचवाई, उन्होंने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा 'शॉट्स के बीच में, शॉट्स लेते हुए' |
दिशा पटानी श्रीलंकाई बीच पर दुनिया से दूर सुकून का अनुभव करते हुए, दिशा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं । सूत्रों के अनुसार दिशा अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ श्रीलंका में छुट्टियां मना रहीं हैं | इन दोनों की यह हॉट तस्वीरें देखने के बाद एक बात तो साफ है की इनकी इस साल साथ में आने वाली फिल्म 'बाघी 2' देखने लायक होगी |
Add Comment