आपने हमेशा देखा होगा कि एक खास फिटिंग की जीन्स ही आपके ऊपर सही लगती है। अगर जीन्स का साइज छोटा या बड़ा है तो वो आप के ऊपर बिलकुल भी शूट नहीं करती। ये प्रॉब्लम तब आती है जब आप शॉप पर जीन्स सिर्फ अपनी कमर के साइज के हिसाब से खरीदने जाते है जबकि जीन्स के साइज के आलावा जीन्स का टाइप भी आपको सही जीन्स चुनने में मदद कर सकता है।
जीन्स के ये 9 टाइप आपको एक परफेक्ट फिटिंग की जीन्स खरीदने में करेंगे मदद
