कुछ समय पहले जब सारा अली खान अपने फादर सैफ अली खान के साथ कॉफ़ी विथ कारण ने पहुंची थी तो कारन जोहर के एक सवाल का जबाब देते हुए खबरों को हिस्सा बन गई थी। जहाँ उन्होंने किसी बॉलीवुड एक्टर से शादी करने के जबाब में रणवीर सिंह बोला था जो वो शो से पहले भी बोल चुकी थी लेकिन आश्चर्यजनक ये था कि उन्होंने डेटिंग ऑप्शन के तौर पर कार्तिक आर्यन का नाम लिया।
जो सैफ , कारन जौहर और खुद कार्तिक के लिए सुरप्राइसिंग था। अब सारा ने कार्तिक का नाम क्यों लिया इसके पीछे जो भी कारण हो लेकिंन बॉलीवुड गॉसिप को एक और जोड़ी बनाने का मौका मिल गया।
आर्यन ने भी इस पर सुरप्राइसिंग रिएक्शन दिया था।
View this post on Instagram
Will you date to me lol….#kartikaaryan * * * Follow for more updates @the_blur_house
अब रणवीर सिंह ने चर्चाओं को हवा देते हुए कामदेव का काम कर दिया। एक अवार्ड फंक्शन में रणवीर सिंह और सारा अली खान पहुंचे हुए थे। इस्तेफ़ाक़ से उस अवार्ड नाईट में कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे।
अब रणवीर सिंह शरारती तत्व की तरह आगे बढ़ते हुए कार्तिक को सारा अली खान से मिलवाने के लिए ले गए और दोनों को मिलबाते हुए लव साइन भी दे दिया।
देखे वीडियो :
दुसरो की जोड़ी बनाने में हमेशा तीसरे को मजा आता है रणवीर सिंह के इस काम की लोगो ने इंस्टाग्राम पर खूब तारीफ की।