नए साल का शुभारम्भ हर व्यक्ति ख़ुशी और उल्लास के साथ शुरू करना पसंद करता है, इसलिए कई लोग अलग अलग जगहों पर नए साल की ख़ुशी में जश्न मानाने जाते है, दुनिया के लगभग हर हिस्से में न्यू इयर (नया साल) की पार्टी का आयोजन होता है, आज के समय में युवाओं का इसकी ओर ख़ास आकर्षण है, तो चलिए बात करते है बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों की, और बताते हैं की यह लोग आपना न्यू इयर (नया साल) कहाँ और किस अंदाज में मनाते हैं ।
-
1 अनुष्का शर्मा, विराट कोहली
Credit
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में रही है, इस नए-नवेले जोड़े का शादी के बाद साथ में पहला नया साल है, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम अपने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम और पत्नी अनुष्का के साथ साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत से निकल चुके हैं । इसमें एक बात तो साफ़ है की इन दोनों का साथ में पहला न्यू इयर तो साउथ अफ्रीका में ही मनेगा, अब देखना यह है की यह दोनों अपना पहला न्यू इयर किस अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं |
-
2 आलिया भट्ट
Source
आलिया भट्ट इस समय सिंगापुर में हैं और इस साल अपना न्यू इयर सिंगापुर में अपने दोस्तों के साथ ही सेलिब्रेट करेंगी । हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा 'सुकून' ।
-
3 जैकलिन फर्नांडिस
Source
जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों अपने घर श्रीलंका में हैं, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ के साथ का यह फ़ोटो शेयर किया और लिखा की ''शुक्रिया 2017, इस साल हमे ज़िंदा और स्वस्थ रखने के लिए, 2018 हम आपके लिए तैयार हैं'' जैकलिन अपनी न्यू इयर पार्टी अपने घर वालों के साथ अपने घर श्रीलंका में ही मनायेंगी |
-
4 सैफ अली खान, करीना कपूर
Source
सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ न्यू ईयर पार्टी के का जश्न मनाने के लिए यूरोप (स्विट्ज़रलैंड) रवाना हुए हैं |
-
5 रोहित शर्मा, रितिका सज्देह
Source
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इस समय अपने टीम के साथ साउथ अफ्रीका दोरे पर हैं, उनके साथ उनकी पत्नी रितिका सज्देह भी साउथ अफ्रीका में ही हैं | रोहित और रितिका इस साल न्यू ईयर का जश्न साउथ अफ्रीका में ही सेलिब्रेट करेंगे । रोहित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर करते हुए लिखा ''खूबसूरत केपटाउन में" |
-
6 सनी लियोन, डेनियल वेबर
Source
सनी लियोन इन दिनों अपने पति डेनियल वेबर के साथ दुबई में हैं, यह दोनों अपना न्यू ईयर दुबई में ही सेलिब्रेट करेंगे । हाल ही में सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा "मेरे कसरत का साथी "।
-
7 उमेश यादव, तान्या वाधवा
Source
क्रिकेटर उमेश यादव अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ अपना न्यू इयर साउथ अफ्रीका में ही सेलिब्रेट करेंगे, वह अपनी टीम के साथ अभी साउथ अफ्रीका दोरे पर हैं, उमेश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा "केपटाउन, पत्नी, डिनर टाइम" ।
-
8 अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना
Source
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ इन दिनों केपटाउन में छुट्टियों पर हैं । उन्होंने अपनी पत्नी का जन्मदिन भी साउथ अफ्रीका में ही मनाया, उनका न्यू इयर सेलिब्रेशन भी साउथ अफ्रीका में ही होगा । हाल ही में अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी ट्विंकल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा "हमेशा से हर सफर को रोमांच और मनोरंजन से भर देते हो, मेरे जीवन के सबसे पसंदीदा साथी ! जन्मदिन मुबारक हो, टीना"।
-
9 जूही चावला
Source
जूही चावला इन दिनों अफ्रीका में अपने परिवार के साथ हैं, वह खास तौर पर यहाँ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने ही आई हैं । हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो डालते हुए लिखा "कुछ खास मंडरा परिवार के साथ नदी नील पर, उम्मीद है सबकी खुशनुमा शाम रही, खुश रहिये और स्वस्थ रहिये" ।
-
10 माधुरी दीक्षित, डॉ. श्रीराम माधव नेने
Source
माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ श्रीराम माधव नेने के संघ जापान खास न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गयी हैं । उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो डालते हुए लिखा "रात आज भी जवान है, नया साल आने को है, नए साल की शुभकामनायें" ।
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से सम्बंधित ऐसे ही रोचक तथ्यों और अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करें -buzzhawker.com
Add Comment