जी हां हम सभी लोग को पता है कि मोदी जी ने चुनाव से पहले यह वादा सबसे किया था कि मेरे आने के बाद सब चीजें सस्ती हो जाएंगी और सब लोगों को अच्छे दिन में वापस ले आ कर दूंगा।
लेकिन अब तो कुछ उल्टा ही होने लग रहा है महंगाई बढ़ती चली जा रही है कोई समान सस्ता नहीं हो रहा आम आदमी की रोजाना की जो जरूरत है उसके भाव दिनों दिन बढ़ते चले जा रहे हैं।
आम आदमी उस चीजों को खरीद नहीं सकता टमाटर के भाव मंडियों में सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
अब वही अनार के भाव ₹30 किलो चल रहे हैं ₹50 किलो सेब बिक रहे हैं यह हाल तो मंडियों का है।
लेकिन अन्य शहरों में सब जगह टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं दिनोदिन टमाटर के भाव बढ़ने से आम आदमी को बहुत तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है।
रेस्टोरेंट में जहां टमाटर सलाद के रूप में दिया जाता है वहां पर भी सलाद की जगह पर टमाटर को छोड़कर प्याज दिया जा रहा है।
मैकडोनाल्ड जो कि दुनिया का सबसे बड़ा बरगर फूड पॉइंट है वहां पर भी रेस्टोरेंट में टमाटर देना बंद कर दिया है।
तो कहां है अच्छे दिन मोदी जी के ? हम आपको अलग-अलग शहरों के टमाटर के भाव बता देते हैं जालंधर में सौ रुपए किलो, कोलकाता में 95 पर किलो, पणजी में 90 रुपए किलो ,लखनऊ में 90 रुपए किलो, वाराणसी में 85रुपए किलो, मुंबई में 86 पर किलो, वही महानगरों की बात करें तो वहां पर टमाटर का भाव कोलकाता में 95 रुपए किलो, मुंबई में 86 रुपए किलो,चेन्नई में 100 रुपए किलो और दिल्ली में 73 किलो चल रहा है।