मार्वल्स स्टूडियो की ज्यादातर फिल्मे सुपर पावर्स, म्युटेंट, एलियंस और देवताओं के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है , लेकिन ये सारी चीजें सिर्फ मेकअप के दम पर नहीं होती इन भ्रम पैदा करने वाले करैक्टर के पीछे निश्चित तौर पर असली एक्टर और एक्ट्रेस है। लेकिन उनके लुक को जो चीज़ परदे पर लेकर आती है वो है CGI तकनीक जिसकी मदद से एक करैक्टर को मन चाहे रूप में बदल सकते है।
जहां पर कुछ मार्वल्स करैक्टर के लुक है जो असल में इसी तरह शूट किये गए है और बाद में उन्हें CGI इफेक्ट की मदद से वो बनाया गया जो आपके मार्वल्स के सुपर फवोरिट करैक्टर की तरह उभर कर आते है।
एवेंजर्स-ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन का अल्ट्रॉन 
निश्चित ही इतना भरी शूट पहनकर टोनी स्टार्क पूरी मूवी में पंच पे पंच नहीं मार सकते 
एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का थोनस सचमच में इतना खतरनाक नहीं है 
पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन – डैवी जोंस 
मार्वल्स की मूवी में दिखने वाले बड़े बड़े जानवर कुछ इस तरह बनते है 
गार्जियन ऑफ़ द गैलेक्सी-ग्रूट 
हल्क बनने से पहले हल्क ऐसा दिखता है !
कोर्ग 
अवेंजर्स के कुछ सबसे खतरनाक और मुश्किल सीन