भारत की तरह पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री भी अच्छी फिल्म और स्टोरी के साथ हर जगह काफी तारीफ़ बटोर रही है। पाकिस्तान के कई सारे कलाकार ऐसे हैं जो बॉलीवुड में काम कर चुके हैं और कई कलाकार ऐसे भी हैं जिनका सपना बॉलीवुड में काम करने का है। पाकिस्तान के बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्हें लोकप्रियता और पहचान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के वजह से ही मिली है जैसे फवाद खान, आतिफ अस्लम, अली ज़फर, माहिरा खान, जावेद शेख आदि। इनकी कला को सही रूप और राह दिखाने में बॉलीवुड का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह बात तो लगभग सभी जानते होंगे की बॉलीवुड दुनिया में कितना बड़ा नाम है। विश्व में अगर फिल्मों को ले कर चर्चा होती है तो सबसे पहले बॉलीवुड और हॉलीवुड का जिक्र जरूर होता है।
रईस फिल्म से पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए 17वे लक्स स्टाइल अवार्ड में फिल्म वेरना के लिए ‘बेस्ट एक्टर अवार्ड’ जीता है। माहिरा जब अवार्ड लेने स्टेज पर गईं तब वहां पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेता जावेद शेख भी मौजूद थे। माहिरा को अवार्ड मिलने के बाद जावेद शेख ने उन्हें गाल पर किस करने की कोशिश की जिससे माहिरा खान बचती हुई नज़र आईं। इस घटना का विडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Congratulations my favourite @TheMahiraKhan for winning the best actor award for #Verna 😃 you truly deserve it ❤ and I love you a lot ❤ #MahiraKhan #LSA2018 pic.twitter.com/Il5skyFZ1H
— Deep Basu (@deepbasu1) February 21, 2018
माहिरा खान को जैसे ही पता चला की लोग इस विडियो का इंटरनेट पर मजाक बना रहे हैं और जावेद शेख और उन्हें ले कर विवाद बनाया जा रहा है तब उन्होंने तुरंत ही अपने ट्वीटर अकाउंट से यह ट्वीट कर लोगो से कहा की ‘मैं बस ऐसी ही उन मूर्खता पूर्ण चीजों के बारे में सोच रही हूँ, जो मेरे चारों ओर तैर रहीं हैं। यह जानना अच्छा है और एक राय है। खुदा के वास्ते खबर बनाने के लिए हर किसी चीज का उपयोग न करें। सभी लोगों के जावेद शेख! वह इस इंडस्ट्री में हम सभी के लिए एक महा नायक और गुरु हैं’।
I have just woken up to such silly stuff floating around. It’s good to be aware and have an opinion but for Gods sake don’t use anything and everything to make news. Javed Sheikh of all people! He is a legend and a mentor to all of us in this industry. Would vouch for him always.
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) February 21, 2018
लेकिन लोग कहाँ मानने वाले थे, उन्होंने माहिरा के इस ट्वीट को ले कर फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
baat jo bhi ho award tou phir bhi aap deserve nahin karti thi yeh wo baat ho gai award shows mein ao perform kro aur award le jao ya phir paisey dy kr award kharid lo kisi aur ka haq mar lo
— saadamjad (@saaddon00723) February 22, 2018
Javed Shiekh sala budhau iss umar main khawatino se zabardasti, kuch to lihas kiya hota😀😀😀
— farshaken (@farshaken) February 22, 2018
Should have played the song #cheapthrills in the background..😎
— Rizwan Saleem (@RizwanSaleem78) February 22, 2018
ranbir kapoor k saath tu baray mazay kare hai ab javed sheikh k agay parsa ban gayee, oh ya that was usa n u dont do such things in pakistan
— DanyaRiz (@Dariz0911) February 22, 2018
https://twitter.com/deadlyviper09/status/966607608865050625
सेलिब्रिटीज से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्यों और अपडेट्स के लिए फॉलो करें – buzzhawker.com
Add Comment