सुसाइड गेम ब्लू व्हले के बाद अब “मोमो चैलेंज” लोगो को अपना शिकार बना रहा है। इस गेम से जुड़ी कई खतरे और इस गेम को खेलने के बाद सुसाइड करने के भी कई मामले दुनिया में आ चुके है लेकिन भारत में अभी इस गेम ने दस्तक दी है।
“द सन” की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पश्चिम बंगाल से ऐसे एक मामले की खबर मिली जिसमे इस गेम को खेलने के लिए एक फर्स्ट ईयर की कॉलेज स्टूडेंट को अननोन नंबर से कई बार रिक्वेस्ट आई जिसके बाद लड़की ने पुलिस में इसकी कंप्लेंट कराई और सोशल मीडिया पर इससे जुडी एक पोस्ट भी डाली।
क्या है मोमो चैलेंज
इस मोमो चैलेंज में भी ब्लू व्हेल की तरह यूजर को धमकीया दी जाती है। गेम खेलने की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद कई प्रकार के डरावने ग्राफिक्स भेजे जाते है और जान जाखिम में डालने वाले खतरनाक टास्क भी दिए जाते है।टास्क इस तरह से दिए जाते है जो खेलने वाले को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करते है।
इस गेम की मदद से यूजर का फ़ोन भी हैक किया जा सकता है। अर्जेंटीना में एक 12 साल की लड़की में इसी गेम की लत की वजह से आत्महत्या कर ली थी।
क्या होता है इस गेम में
गेम को खेलने के लिए मोबाइल नंबर की मदद से आपको अकाउंट खोलना होता है उसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी शेयर करने और घर के सदस्यों को नुकसान पहुंचने के लिए दबाब डाला जाता है टास्क पूरा न होने की स्थिति में जादुई श्राप और अलौकिक धमकिया जैसी चीजे इस गेम से की जाती है।
श्राप और धमकियों को प्रभावी बनाने के लिए डरावनी तस्वीरो का इस्तेमाल किया जाता है जो चैलेंज एक्सेप्ट करने वाले के अंदर एक अजीब से बेहेम और डर भर देती है और यूजर को टास्क करने के लिए मजबूर होना पड़ता है .
कब और कहा से हुआ शुरू
गेम को लोगो तक पहुंचने में सोशल मीडिया का हाथ है सबसे पहले फेसबुक पर इस गेम को खेलने के लिए लोगो को चैलेंज दिए जा रहे थे ,जिसमे आपको अननोन नंबर से बात करने के लिए कहा जाता था और अब व्हाट्एप के माध्यम से लोगो के स्मार्टफोन पर इस गेम को खेलने के लिए रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
इस गेम की पहुंच अभी ज्यादा लोगो तक नहीं है लेकिन वॉट्सएप्प की मदद से ये गेम लोगो तक पंहुचा जा रहा है।
“व्हाट्सएप्प ने भी यूजर को सलाह दी है कि ऐसे नंबर को ब्लॉक कर दे जिन से इस प्रकार के गेम खेलने की रिक्वेस्ट आती है और ऐसे मोबाइल नम्बरो के बारे में कंपनी को रिपोर्ट करे।”
सुसाइड लिंक्स
अर्जेंटीना , ब्राजील , यूरोप , कनाडा , मैक्सिको , स्पेन ,यूनाइटेड स्टेट से भी इस गेम से जुडी घटनाओ की खबरे आ चुकी है। इंडिया मे पुलिस एक 10 के छात्र की आत्महत्या की जाँच कर रही है जिसमे उन्हें शक है कि ये गेम ही इस घटना के पीछे का कारण हो सकता है।
Add Comment