जी हां हम सभी लोग जानते हैं कि अमरनाथ की जो यात्रा है वह बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है जो भी साल में एक बार करी जाती है।
यहां पर बर्फ के शिव जी के दर्शन करने के लिए पूरे भारत से बहुत से यात्री आते हैं अभी की खबर के मुताबिक जम्मू से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 3600 यात्री जम्मू से रवाना हुए हैं।
जो कि पहलगाम और बालटाल के रास्ते बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे, उनमें से 143 वाहन रवाना हुए हैं तथा जिनमें से श्रद्धालुओं में लगभग 2500 पुरुष और 950 महिलाएं और 100 साधु शामिल हैं।
आस्था के इस पवित्र मौके पर पवित्र गुफा पर तैनात अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बाबा बर्फानी की गुफा के अंदर बस अब उनका आधार ही बचा हुआ है।
इस बार के आतंकी हमले और तनाव के कारण भी श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं आई है वहां के आला अधिकारियों से पता चला है कि अभी तक लगभग 200000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं।