कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोक सभा में राफेल विमान सौदे से लेकर किसानों की स्थिति, तक और बेरोजगारी, भीड़ द्वारा हत्या(मॉब लिंचिंग)और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर अपने शब्दों से तीखे प्रहार किये और इसी तीखी बहस के बीच उन्होंने कही मजेदार बाते और काम किये जैसे उन्होंने पहले कभी किसी भाषण में नहीं किये ।
source : Modi vs Rahul 2019
मोदी जी को लगाया गले

लोकसभा में अपने स्पीच के बीच में अचानक वे अपनी शीट से प्रधानमंत्री मोदी की तरफ बड़े और उन्हें गले लगा लिया। प्रधानमंत्री मोदी को इस बात की बिलकुल भी आशंका नहीं थी कि राहुल गाँधी कुछ ऐसा करेंगे। ऐसा उन्होंने कांग्रेस के हिन्दू विरोधी होने के लगे आरोप को गलत साबित करने के लिए किया।
हिन्दू होने का अर्थ बताया

उन्होंने मोदी जी को गले लगाने के बाद कहा कि ये होती है हिन्दू की पहचान कि कोई आप पर आरोप लगाए, लाठिया बरसाए ,चाहे कोई कुछ कह दे, तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए। आपने मुझे मेरा धर्म सिखाया और हिंदू होने का अर्थ बताया।’’ इसके लिए में आपका भाजपा और आरएसएस का धन्यबाद करता हूँ।
मोदी जी ने राहुल गाँधी को वापस बुलाकर पीठ थपथपाई

राहुल गाँधी के मोदी जी को इस तरह गले लगा लेने से सत्ता पक्ष भी आश्चर्य में पड़ गया। जब मोदी जी से राहुल गाँधी गले मिलकर वापस जाने लगे तो पीएम मोदी ने उन्हें वापस बुलाकर उनसे हाथ मिलाया और उनकी पीट भी थपथपाई उन्होंने उनके कान में कुछ कहा भी लेकिन वो सुना नहीं जा सका।
मेज थपथपाकर सदन में मौजूद लोगो ने की सरहाना

उनके इस कारनामे के बाद सदन में मौजूद उनकी पार्टी के लोगो के साथ साथ उनकी मां सोनिया गांधी ने मेज थपथपाकर उनकी सरहाना की। अपने पुरे भाषण के दौरान वे लगातार ऊंचे सुर में बोलते रहे और पार्टी और मौजूद नेता लगातार उनकी मेजे थपथपाकर उनकी हौसला हफजाई करते रहे।
वे मुझे ‘पप्पू’ कह सकते हैं, लेकिन मुझे इस बात का गुस्सा नहीं

वे यही नहीं रुके अपनी शीट पर वापस जाने के बाद उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे सिखाया है कि कांग्रेसी होने का अर्थ क्या है, उन्होंने कहा मेरे विरोधी मुझसे नफरत कर सकते हैं, मुझे ‘पप्पू’ कह सकते हैं, लेकिन मुझे इसका गुस्सा नहीं है और न ही प्रधानमंत्री और भाजपा से घृणा है।
मोदी से गले लगने के बाद अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- ये संसद है, मुन्ना भाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है।
Add Comment