इस बात से इनकार नहीं किया सकता कि भारतीय भोजन इसकी संस्कृति और जीवनशैली जितनी विशाल है उतनी और किसी देश की नहीं हमारे यहां राज्यों की सीमा बदलते ही हमारे भोजन का स्वाद बदल जाता है लेकिन भारतीयों स्वाद के ये पकवान अपने क्षेत्रों के साथ-साथ अपनी विशेषताओं की वजह से पुरे देश और विदेशो तक में फेमस है। ऐसे ही कुछ चुनिंदा व्यंजन जो हमारे देश के अलग अलग राज्यों और संस्कृति की पहचान बने हुए है और ज़्यदातर भारतीयों के लिए , उत्सवों पर बनने वाले उनके स्वादिष्ठ व्यजन।
मॉदूर पुलाव (कश्मीर)
कश्मीर घाटी में प्रसिद्ध ये स्वादिष्ट सुगंधित चावल पकवान, मॉडुर पुलाव स्वाद में मीठा होता है, और इसे अपने रंग, जो की हमारे तिरंगे में सबसे ऊपर वाले केशरिया रंग के कारण सम्मानित भी किया गया है । आम पुलाव से हट कर इसमें कई प्रकार के मसालों, मेवाओं का मिश्रण, काफी मात्रा में घी , और सेब, अनार और अनानास जैसे फल मौजूद होते है। इसे पनीर मसाला ग्रेवी और टैंगी भारतीय अचार के साथ भी सर्व किया जाता है।
मोदक (महाराष्ट्र)
मोडक महाराष्ट्र का लोकप्रिय भारतीय मिठाई पकवान है।तिब्बत की फेमस डिश मोमोज़ भी इन्ही से इंस्पायर है। अपने शानदार बनावट और अंदर नारियल और गुड़ का मिश्रण भरा ये मोदक , गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश को मुख्य रूप से प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। इसे तला हुआ या भाप के साथ उबला जाता है लेकिन ज्यादातर लोग इसे घी में गर्म करना पसंद करते हैक्योकि शुद्ध घी की खुसबू से इसका स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है।
मुरुक्कु (तमिलनाडु और केरल)
चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर मुरुक्कू खाना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, मुरुक्कू चावल के आटे और उरद दाल के आटे से बनता है। यह दक्षिण भारतीय व्यंजनो का एक अभिन्न हिस्सा है,जलेबी जैसी दिखने वाली इस डिश को कोई भी आसानी से बड़ी मात्रा में बना सकता है और इंस्टेड स्नैक तौर पर इसका आनंद ले सकता है।
नारिकोल (असम)
नारियल का हिंदुओं के लिए सांस्कृतिक और पारम्परिक महत्व वाला फल है और वास्तव में ये कई मात्रा में पौष्टिक भी हैं और यदि इनसे कोई बेहतरीन मिठाई बनाई जा सके तो इससे ज्यादा अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती। नारियल से बनी ऐसी ही एक मिठाई है नारिकॉल जो लड्डुओं पर नारियल के बुरादे को लपेटकर बनाई जाती है और असम की सबसे मशहूर मिठाइओ में से एक है और विशेष रूप से असम के एक मुख्य फेस्टिवल बिहू के दौरान काफी देखी जाती है। इसे एक सप्ताह से भी अधिक समय तक ख़राब होने से बचाया जा सकता है यदि सुखी और पूरी तरह पैक कंटेनर में रखा जाए तो।
सरसों दा साग (पंजाब और हरियाणा)
पंजाब और हरियाणा का फेमस सरसों दा साग सरसों (सरसन) और कई शानदार मसालों से बनाया जाता हैं। तैयार साग को पारंपरिक तौर पर मक्के की रोटी के साथ परोसा जाता है और ठंडी लस्सी का गिलास इस शानदार , शाकाहारी और पेट भरकर खाई जाने वाले पकवान को पूरा करती है।
मैसूर पाक (कर्नाटक)
मैसूर पाक एक दक्षिण भारतीय मिठाई है जो चीनी, घी, सुगंधित इलायची, और ग्राम आटा की एक तय मात्रा के साथ तैयार की जाती है। यह पहली बार मैसूर पैलेस की रॉयल रसोई में तैयार की गई थी और उस तारीख से इसे , दक्षिण में मिठाई का राजा माना जाता है।
रोसोगुल्ला (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच रोसोगुल्ला पर अपना दावा है अब ज्यादा सुनाई नहीं देता क्योकि स्पंजी, मीठी और स्वादिष्ट मिठाई जो कि है हर पूर्वी भारतीय उत्सव होती ही है और अब ज्यादातर भारतीयों के उत्सव में भी।रसगुल्ले का नाम भर ही हमारे मुँह में पानी ले आता है। इसे कई राज्यों में अलग अलग फ्लेवर, आकर और सजावट के साथ बनाया जाता है लेकिन बिना इसके स्पॉन्जी गुण को बिगाड़े।
घेवर (राजस्थान)
राजस्थानी व्यंजन को अपने स्वादिष्ट व्यंजन और रसीला मिठाई के लिए जाना जाता है और घेवर इनमे सबसे ऊपर स्थान रखता है। डिस्क के आकार का केक, मावा, घी और मालाई घेवर के साथ बनाया जाता है।
Add Comment