रंगों का त्यौहार होली इस साल कुछ अलग ही रंग ले कर आया है। जहाँ कई लोग ख़ुशी के रंग में डूबे हुए नज़र आये वहीं कुछ लोगों की ज़िन्दगी होली पर बेरंग सी दिखाई पड़ी। वैसे तो क्रिकेटर्स की लाइफ अपने खेल को ले कर बहुत व्यस्त होती है। त्यौहार तो दूर ज़रूरत पड़ने पर घर जाने के लिए भी हमारे क्रिकेटर्स के पास टाइम नहीं होता। इसका उदाहरण हमें कई बार देखने को मिल चुका है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे से जीत हासिल कर के भारत लौटी है, इसी बीच कोई सीरीज न होने के कारण हमारे क्रिकेटर्स को अपने परिवार के साथ होली मनाने का मौका मिला।
शिखर धवन ने सभी फैंस को दिया बधाई संदेश
भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले धुरंधर खिलाडी शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे उन्होने अपने सभी फैंस को होली की शुभकामनायें दी, साथ ही उन्होने अपने फैंस से यह भी कहा की “होली एक रंगो का त्यौहार है, खूब धूम-धाम से होली खेलिये और भांग से दूर रहिये”।
भुवनेश्वर कुमार ने पत्नी संग मनाई होली
प्यार के रंग, होली के संग। भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नुपुर नागर की शादी के बाद यह पहली होली है। भुवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो पोस्ट कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
भैय्या और भाभी संग होली के रंग में रंगे दिखे हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा आल राउंडर हार्दिक पांड्या भी होली के रंग में सराबोर दिखे। उन्होने अपने बड़े भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी की ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सभी भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी है। हम आपको बता दें की हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी हार्दिक की तरह भारतीय क्रिकेट टीम में आल राउंडर हैं और उनकी शादी अभी दो महीने पूर्व 27 दिसम्बर 2017 को अपनी कथित मॉडल गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से हुई है।
क्रिकेटर लोकेश राहुल भी हार्दिक और क्रुणाल संग रंगो में सराबोर नज़र आये
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ – विकेटकीपर लोकेश राहुल ने भी होली के इस मौके का भरपूर आनंद उठाया। उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है। इस फोटो में राहुल अपने दोस्तों हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या संग रंगों में सराबोर नज़र आये।
राहुल हाल ही में अपने साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लौटे हैं। इस दौरान राहुल ने मात्र 2 मैच ही खेले जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। श्रीलंका में होने वाली ‘निदाहास ट्रॉफी’ राहुल के लिए अगली चुनौती होगी।
रोहित शर्मा ने जताया जानवरों के प्रति अपना प्यार
Let Holi be a happy occasion for all including our animal friends. #HappyHoli pic.twitter.com/tZUB8ovJiD
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 2, 2018
भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ और दोहरा शतक बनाने में माहिर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने सभी फैंस को होली ही ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पालतू कुत्ते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है की “आइये होली के इस त्यौहार को इंसान और जानवर सभी के लिए खुशियों भरा बनाते हैं”।
वी.वी.एस लक्ष्मण ने सभी को दी होली की शुभकामनाएं
May your life be as colourful as the colours of Holi. May you reach new heights in life. Wishing you a very happy Holi ! #Holi2018 pic.twitter.com/7SQx2ZExjd
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 2, 2018
सेहवाग ने पत्नी संग जम कर खेली होली
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार ! #HappyHoli pic.twitter.com/jrTLIAQcsd— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 2, 2018
किंग्स इलेवन पंजाब की टी-शर्ट पहन कर पत्नी के संग होली के रंग में रंगे भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग। उन्होने शायरी के ज़रिये अपने सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है।
भज्जी ने फैंस को दिया प्यार और खुशहाली भरा पैगाम
May your day be filled with the brightest colors of love & laughter. #HappyHoli pic.twitter.com/Kwju2ZXa5Q
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 2, 2018
Happy holi to everyone. May the colours of this festival bring happiness & love in everyone’s life. #HappyHoli
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) March 2, 2018
#TeamIndia wishes its fans a very happy and colourful Holi #HappyHoli pic.twitter.com/V63ujOlGMV
— BCCI (@BCCI) March 2, 2018
बॉलीवुड में छाया रहा सन्नाटा
एक तरफ जहाँ भारतीय क्रिकेटर्स जम कर होली का मजा ले रहे थे वहीं दूसरी ओर महान अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड में होली के रंग फीके नज़र आये। जहाँ हर वर्ष होली के त्यौहार को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है वहीं इस साल बॉलीवुड में हर जगह सन्नाटा दिखाई दिया।
श्रीदेवी के निधन के बाद सदा मस्ती और रंगों से सराबोर रहने वाला बॉलीवुड बिलकुल बेरंग सा नज़र आया। होली के इस त्यौहार के अवसर पर एक तरफ जहाँ शाहरुख़ खान के बंगले ‘मन्नत’ पर सन्नाटा दिखाई दिया वहीँ दूसरी तरफ आर.के स्टूडियो का नज़ारा भी बेरंग सा दिखा।
सेलिब्रिटीज़ से जुड़े तथ्यों और अपडेट्स के लिए फॉलो करें – buzzhawker.com
Add Comment