हम इंडियन खाने पीने के कितने शौक़ीन है यह सिर्फ इस बात से पता चलता है कि हमारे यहाँ चाहे आम व्यक्ति हो या खास व्यक्ति उसके काम और बातो में खाने के पदार्थो का होना बहुत जरुरी है | कुछ समय पहले मोदी जी का पकोड़े पर दिया बयान चर्चा का विषय बना और और तो हमारे जहा उपवास में भी कांग्रेसी नेताओ ने छोले बटुरे के मजे लिए। फिर एक ऑन्टी जो अपने सभी दोस्तों को चाय पी लो फ्रैंड्स , तरबूज खा लो फ्रेंड्स और पापे(अब तक अनडिफाइंड ) खिलने में व्यस्त ही थी कि राहुल गाँधी ने शिकंजी पर बात छेड़ दी |
बात करे अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी की तो वो अपने ज्ञान का पिटारा खोल कर आपको कब क्या बता दे कुछ कहे नहीं सकते | सोमवार को कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन में ही उनका भाषण सुन लीजिए जहां संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहे दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . राहुल गाँधी ने ओबीसी वर्ग के उत्थान को लेकर कोका-कोला कंपनी के इतिहास का उदाहरण दिया. उनके इस दुर्लभ ज्ञान के बाद लोगो ने भी सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी दिखाना शुरू कर दी और #AccordingToRahulGandhi ट्रेंड करने लगा
दरअसल उन्होंने बताया कि कोका कोला कंपनी शुरू करने वाले शुरू में शिकंजी बेचा करता था | वह अमेरिका में शिकंजी बेचता था | पानी में शक्कर मिलाता था | उसके काम का आदर हुआ और उसे पैसा मिला और इस तरह कोका-कोला कंपनी बनी| राहुल गाँधी ने कोका कोला के साथ साथ मेक्डोनाल्ड कम्पनी का इतिहास भी बता दिया की मेक्डोनाल्ड कंपनी चलने वाला ढाबा चलता था आज दुनियाभर में उसका नाम है. भारत में आज एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनी खड़ा कर सकता है.
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आना शुरू हो गए
राहुल गाँधी का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर आया और लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. द लाइंग लामा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि सैफ अली खान एक्टर बनने से पहले पेट्रोल पंप चलाते थे.
अंकुर नाम के एक यूजर ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का फोटो शेयर करते हुए लिखा लिखा चांद की ओर पहला रॉकेट लॉन्च करते नेहरु|
लोग यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने जॉनी लिवर का फोटो शेयर करते हुए टेलीफोन का अविष्कार बताया |
कोका कोला मालिक अपने शुरुआती दिनों में।
कोका कोला कंपनी शुरू करने वाली महिला
विजय माल्या एयरपोर्ट के बहार पानी पुरी बेचते हुए
राहुल गाँधी के बयान सुनने के बाद कोका कोला कंपनी का मालिक अपना गुस्सा ठंडा करते हुए
Add Comment