तुम मेंरे जले पर उर्दू छिड़क रहे हो, मा की चू(चाइनीस नाम),चाऊमीन जैसे फनी डायलॉग और ज्यादातर संजीदा एक्टिंग करने वाले एक्टरों की कॉमिक एक्टिंग और हैप्पी को फिर से ढूँढने की कहानी पर बनी फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी का ट्रेलर लॉच हो गया है । फिल्म दो साल पहले आई फिल्म हैप्पी भाग जायेगी का सीक्वल है।जिसमे डायना पेंटी , अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फज़ल थे।
पहले पाकिस्तान , इस बार चीन
ये फिल्म पंजाब की हरप्रीत(जो की अमृतसर में हर दूसरे घर में हर तीसरी लड़की का नाम होता है-फिल्म के एक डायलॉग के अनुसार )यानि हैप्पी के भाग जाने की कहानी है पिछली फिल्म में हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी और इस बार हैप्पी चीन भाग जाती है। फिल्म पडोसी मुल्क चीन में बेस्ड है इसलिए चाइनीज़ एक्सेंट और फिल्म के चाइनीज़ कलाकार ने भी ऑडियंस को हंसाने में अन्य आर्टिस्ट की खूब मदद की।
सोनाक्षी सिन्हा इन , अभय देओल आउट
इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को शामिल किया गया है और उनके साथ जिमी शेरगिल,अली फज़ल ,डायना पेंटी ,जस्सी गिल और पीयूष मिश्रा भी गुदगुदाते नजर आ रहे है l अभय देओल इस बार फिल्म में नहीं है।
चाइनीज़ पंजाबी मिक्स एक्सेंट गालिया
आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बनी और मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इस बार कई मज़ेदार डायलॉग और सीन है फिल्म का टाइटल सांग ,किरदारों को इधर से उधर भागना भी खूब हसता और एंटरटेन करता हैं। फिल्म में गालिया भी चाइनीज़ मिक्स पंजाबी है और फिल्म का खूब हंसती है।
फिल्म में सस्पेंस भी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपना काम कर दिया। उनका कॉमडी एक्सेंट काफी मजेदार है। फिल्म में कॉमडी का क्लेवर सस्पैंस की वजह से है क्योकि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा डायना पेंटी के पैरलर रोल कर रही है ।डायना पेंटी एक इंटरव्यू में बोल चुकी है की एक एक्टर के तौर पर फार्मूला फिल्म(बड़ा बजट या एक्टर) पर फोकस करने की बजाय एक्सपेरिमेंट करना पसंद करेंगी।
Add Comment