आपने इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में काफी पड़ा और सुना होगा | फेसबुक और गूगल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के वर्चस्व के बाद भी हजारो कम्पनिया और लाखो लोग इंटरनेट से पैसे कमा रहे है | इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए दुनिया भर में होड़ मची हुई है ऐसा इसलिए भी है क्योकि दुनियाभर में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है अगर बात करे इंडिया की तो इंटरनेट ग्रोथ के मामले में भारत सबसे आगे है |
इंडिया में इंटरनेट यूजर की संख्या 350 मिलियन से भी ज्यादा है
यह संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर दोस्तों से इंटरेक्ट करने ,चैट , वीडियो देखने आदि करने में बिताते है |
इंटरनेट जितना बड़ा है उससे पैसे कमाने के तरीके भी उतने ही ज्यादा है पर इंटरनेट से पैसे कमाने से पहले कुछ बाते जान लेना जरुरी है ,बस आपको थोड़ा सी मेहनत ,समय और पैसे (कभी – कभी) की जरुरत होगी
ये कुछ सवाल इंटरनेट से पैसे कमाने से पहले आपको पूरी तरह तैयार होने में मदद करेंगे
- असली दुनिया में आप पैसे किस तरह कमाते हैं?
- पैसा कमाने में कितनी मेहनत लगती है
- क्या इंटरनेट से पैसे कमाना उतना ही आसान है जितना हम सोचते है ?
- क्या आपको लगता है कि असली दुनिया में पैसा कामना और ऑनलाइन पैसे कमाना अलग है?
इंटरनेट से पैसे कामना इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंटरनेट से कितना पैसा कमाना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसा बनाने में आपकी रुचि कितनी है
यदि आप छात्र हैं तो आपके पास पढ़ाई के आलावा इंटरनेट पर काम करने के लिए कुछ समय होगा जो आपके अन्य खर्चो में मदद कर सकता है और आप इंटनेट पर काम करते समय नई नई भी सीखेंगे इसके आलावा यदि आप 9 से 6 की नौकरी से निराश हैं और सीखना और अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आप अपने 24 घंटे में से कुछ समय निकल सकते है और निश्चित ही यह आपके जॉब से अधिक आसान और रोमांचक होगा।
कुछ चीज़े जो इंटरनेट पर काम करने और पैसे कमाने के लिए जरुरी है
- एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन: एक ख़राब इंटरनेट कनेक्शन आपको इंटरनेट से पैसे कमाने और काम करने से रोक सकता है
- टाइम मैनेजमेंट : आपके पिछले , वर्त्तमान और आने वाले सभी कार्य की लिस्ट बनाना और प्रबंधन करना ।
- टीम: ये आपके काम पर निर्भर करता है आप अकेले भी कर सकते है और यदि कुछ लोगो की जरुरत है तो अपने साथ एक दो लोगो को जरूर जोड़े
(ऑनलाइन काम करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आप दिए गए तरीको में से अपने इंटरेस्ट , नॉलेज के हिसाब से काम चुने क्योकि ये ही आपकी सफलता तय करेगा )
ब्लॉगिंग: किसी खास विषय पर लिखना और जानकारी उपलब्ध कराना
ब्लॉगिंग ऑनलाइन काम करने और कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है, इसमें किसी और काम से ज्यादा मेहनत लगती है लेकिन ब्लॉग्गिंग की मदद से आप सबसे ज्यादा तरीको से पैसे कमा सकते हैं। यह सिर्फ ब्लॉगिंग के लिए चुने गए विषय पर निर्भर करता है यदि आप किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट और मास्टर हैं तो आप अपने ज्ञान, विचार, अनुभव लोगो से शेयर कर सकते हैं और समस्याओं के समाधान प्रदान कर सकते हैं।
आपकी ब्लॉगिंग यात्रा की सफलता लोगो को आपके द्वारा दी जाने वाली नॉलेज और समाधान पर निर्भर करती है। जैसी ही लोग आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर आने लगेंगे वैसे ही आपके ब्लॉग से कमाई होना शुरू हो जाएगी आप affiliate मार्केटिंग के द्वारा कमा सकते है इसके आलावा अपनी साइट पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं और आपके द्वारा बनाई गई कोई बुक या पीडीऍफ़ आदि बेच सकते हैं।
अपने ब्लॉग आर्टिकल के माध्यम से दूसरे लोगो का प्रचार भी कर सकते है इसके बदले में आप एक अमाउंट चार्ज कर सकते हैं (ब्लॉग्गिंग साइट बनाने और विज्ञापन लगने के बारे में यूट्यूब पर काफी वीडियो उपलब्ध है )
शुरू करने के लिए: आप goddady से डोमेन और होस्टिंग खरीदकर अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं इसके अलावा wordpress.com के साथ अपनी वेबसाइट बना सकते हैं |
यूट्यूब चैनल: शार्ट फिल्म्स , मनोरंजक वीडियो , टूटोरियल बनाना
यूट्यूब चैनल बिना इन्वेस्टमेंट के साथ पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप कैमरे या अपने फोन द्वारा हंसी मजाक वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसके आलावा शॉर्ट मूवी या स्टोरी बना सकते है या किसी भी चीज़ सोलुशन दे सकते है और किसी खास विषय पर पूरा ट्यूटोरियल भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर बने सकते हैं। वीडियो बनाने के बाद आपके पास वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब के साथ जीमेल अकाउंट की जरुरत होगी अपलोड करने के बाद जैसे जैसे व्यू बढ़ेंगे यूट्यूब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा और इन विज्ञापन के क्लिक पर आपको पैसा मिलेगा। इसके आलावा आप यहाँ भी अन्य तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगाकर कुछ बेचने और अन्य चैनलों का प्रचार करके |ध्यान रहे कि आप के वीडियो हमेशा साफ आवाज़ के साथ मज़ेदार, मनोरंजक, मूल्यवान और जो कुछ अच्छी जानकारी के साथ वीडियो बनाए जो दर्शकों के लिए उपयोगी हो |
शुरू करने के लिए: Youtube.com
ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करना :
यदि आप शिक्षक हैं या पड़ने पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है क्योंकि इंटरनेट के प्रभाव के कारण लोग इंटरनेट का इस्तेमाल सीखने के लिए करने लगे है और यदि आप अपने ऑनलाइन स्टूडेंट को बेस्ट अनुभव प्रदान करते है तो निश्चित ही लोग आपके द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए आपको पे करेंगे |
शुरू करने के लिए: Udemy.com
ईबुक बनाना और बेचना: किसी खास विषय पर लिखना
ebook बनाकर बेचना आपको लम्बे समय तक इंटरनेट के माध्यम से कमाने का मौका दे सकता है बस आपको अपनी ebook बनाने के लिए मेहनत करनी होगी आप किसी भी विशेष विषय के बारे में लिख सकते है और अपनी ebook पब्लिश कर सकते है जैसे किसी भी रोचक पप्पू के बारे में लिखना कहानियां लिखना या किसी भी सर्वे द्वारा किए गए किसी भी शोध में जो कुछ भी, आप लोगो की पसंद के हिसाब से लिख सकते हैं अगर आपकी लिखी ebook दिलचस्प और ज्ञान वर्धक हुई तो इस विषय में रूचि रखने वाले आपकी बुक जरूर खरीदेंगे आप अपनी ebook में जितनी अच्छी जानकारी जोड़ते हैं, उतनी अधिक रेटिंग आपको मिलेगी, और दूसरे लोगो को खरीदने के लिए भी बढ़ावा देगी |
शुरू करने के लिए: Amazon kindle
फोटो बेचना:
यदि आपको फोटोग्राफी पसंद है और अपने मोबाइल या कैमरे से फोटो क्लिक कर सकते है , तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें कई ऑनलाइन प्लेटफार्म परबेच सकते हैं। ऐसी कई प्रीमियम वेबसाइट है जो दुनिया भर में फोटो बेचती और खरीदती है हैं। आप अपनी बेस्ट फोटोज इन वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं औरtजब भी आपकी कोई फोटो बिकने पर वेबसाइट अपना कमीशन काट कर आप को आपका पैसा पाय कर देगी |
शुरू करने के लिए: Shutterstock.com
Affiliate marketing : दूसरे कंपनियों का प्रोडक्ट का प्रमोशन करना और बेचना
यह एक कमीशन आधारित मार्केटिंग है जहां आप अन्य कंपनियों के उत्पाद और सेवा को बढ़ावा देते हैं affiliate मार्कटिंग ऑनलाइन पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, बस affiliate लिंक को प्रमोट करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म की जरुरत होगी जैसे फेसबुक पेज , व्हाट्सप्प ग्रुप , ब्लॉग , यूट्यूब चैनल ताकि लोग उस लिंक पर क्लिक करें और खरीदारी करें और हर खरीद पर आपको कमीशन मिलेगा। आप कुछ भी बेच सकते हैं लेकिन कुछ भी बेचने की जगह कुछ किसी ऐसी चीज़ का प्रमोशन करे जो अपने भी इस्तेमाल की हो इससे आपके यूजर का आप पर विश्वास बढ़ेगा और जायदा से ज्यादा लोग आपके द्वारा सुझए गए प्रोडक्ट को खरीदेंगे |
स्रोत शुरू करने के लिए: amazon affiliate
फ्रीलांसिंग : अपनी स्किल्स के अनुसार लोगो को निश्चित समय के लिए सेवाएं देना
यदि आपको फोटोग्राफी, ग्राफिक डिज़ाइन, लेखन, जैसे काम आते हैं, तो लोग अपने काम के बदले में आपको आसानी से पे करेंगे। इंटरनेट और इंटरनेट के बाहर लोगो को अपने कई काम करवाने होते है और ये काम एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए होते है और इसमें घंटे या टास्क के हिसाब से आपको पे किया जाता है इसे वास्तव में फ्रीलांसिंग कहा जाता है जहां आप अपनी सेवा किसी भी खास काम के लिए एक तय राशि में दे सकते हैं।
शुरू करने के लिए: Upwork.com , Freelance.com, fiverr.com
फेसबुक पेज:
फेसबुक 1.5 बिलियन से अधिक यूज़र्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है, और यहां आप फोटो, वीडियो, सेवाएं या उत्पाद शेयर कर सकते हैं। आप एक सेलिब्रिटी पेज बना सकते है या एक समाचार पेज या एंटरटेनमेंट पेज बना सकते हैं और और अपने कंटेंट के दम पर अच्छी खासी ऑडियंस बना सकते है आपको बस अच्छा कंटेंट अपने यूज़र्स को प्रोवाइड करना है और फिर आप अपने फेसबुक पेज की मदद से विज्ञापन चला सकते है और दूसरे लोगों की लोगो की पोस्ट शेयर करने के लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते है |
शुरू करने के लिए: facebook page
Add Comment