रोड पर चलते समय अक्सर हम जल्दबाजी में आसपास की चीज़ो पर ध्यान नहीं देते लेकिन जो लोगो देते है उन्हें फिर ऐसी चीज़े देखने को मिलती है। हमारा देश अजब गजब चीजों और लोगो से भरा पड़ा है और इस बात का सबूत है ये फोटो में दिखने वाले होर्डिंग और साइन बोर्ड। ऐसे ही कुछ चुनिंदा दृश्य आपके लिए जो या तो बने ही ऐसे है या गलतियों का शिकार है।
वॉर्निंग
इसलिए टीचर भगवान् से बड़ा है
सीधे बोलो न उधार देना ही नहीं है
इट हैप्पंस इन ओनली इंडिया
गुलाबो सी खुशबू
न भाई हम आएंगे पड़ने
कुछ समझे क्या
अरे किसी से नहीं हो गा भाई
किसका है ये तुमको इंतजार……….
इंग्लिश का कचरा
हँसे या समझे
ये पक्का गलती से हुआ है वरना
आबादी बढ़ने का नतीजा
समझदार के लिए इशारा काफी
मान्यता प्राप्त
क्या लिखते हो भाई मतलब राधे राधे दस कदम आगे।
खरी खरी
तालिया
Add Comment