आदमी की पहचान उसके काम से होती है और अगर उसका काम दमदार हो तो वहीं उसकी पहचान भी बन जाती है| कई लोगों में यह गलत फ़हमी देखने को मिलती है की बॉलीवुड स्टार्स आरामदायक जीवन जीते हैं| और जिस हिसाब से उन्हें पैसा, नाम, शोहरत मिलता है उतना मुश्किल उनका काम नहीं होता| तो उन लोगों को हम बताना चाहेंगे की 130 करोड़ की जन संख्या वाले देश में सिर्फ वह कुछ चुनिंदा लोग ही हैं जो अपनी कला और मेहनत की दम पर वहां तक पहुँच पाए हैं| दर्शक को खुश करने के लिए और अपने काम को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पूरा करने के लिए यह बॉलीवुड स्टार्स जी तोड़ मेहनत करते हैं और हर एक किरदार को अच्छी तरह निभाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देतें हैं| तो आइये जानते है बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए अपनाये यह अलग पैंतरे|
बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ है| दंगल में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था| महावीर सिंह फोगाट के बुढ़ापे वाले किरदार को निभाने के लिए आमिर ने अपना वज़न पहले 30 किलो बढ़ाया और फिर महावीर सिंह की जवानी को दर्शाने के लिए 20 किलो कम कर के मस्कुलर बॉडी बनाई थी|
अपनी दमदार अभिनय का हर जगह डंका बजाने वाले रणवीर सिंह हर फिल्म में अपनी पूरी जान झोंक देते हैं| रणवीर सिंह ने पद्मत फिल्म में खिलजी के किरदार में ढलने के लिए अपने आप को एक महीने तक अँधेरे कमरे में बंद कर के रखा था| उन्होंने एक सीन में अपनी गंभीरता को दर्शाने के लिए खुद को 25 से ज्यादा थप्पड़ मारे थे| वह खिलजी के किरदार में इस तरह डूब गए थे की फिल्म पूरी हो जाने के बाद इस किरदार से बहार निकलने के लिए उन्हें मनोचिकित्सक का सहारा लेना पड़ा था|
भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान और धाकड़ विकेट कीपर बल्लेबाज महिंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एम.एस.डी’ में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने किया था| इस किरदार को पूरी तरह समझने के लिए सुशांत हमेशा ही धोनी के साथ रहते थे| सुशांत इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए धोनी के हाव भाव, बोल चाल को पूरी तरह समझा| सुशांत ने धोनी की बैटिंग स्टाइल को कॉपी करने के लिए क्रिकेट के मैदान में बहुत पसीना तक बहाया, तब जा कर वह धोनी के किरदार में पूरी तरह से ढल पाए थे|
बाहुबली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की वह फिल्म थी जिसने पूरी दुनिया में तारीफ़ बटोरी थी| इस फिल्म के किरदार को समझने के लिए और इसमें ढलने के लिए प्रभास ने पूरे 5 साल तक दुनिया से मुंह मोड़ लिया था| जब तक बाहुबली 1 और 2 पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हुई थी तब तक प्रभास ने न ही कोई फिल्म और न ही कोई एड फिल्म साइन की थी|
फिल्म सरबजीत के लिए रणदीप हूडा ने अपने आप को इस तरह से तैयार किया था की जिसने भी देखा वह दांग रह गया| सरबजीत के लिए रणदीप ने 20 किलो से ज्यादा वज़न कम किया था| इस फिल्म के लिए रणदीप की मेहनत और लगन वाकई काबिल-ए-तारीफ़ थी|
Add Comment