हमारे देश में लाखों लोग हैं जिन्होंने कभी एक हवाई जहाज तक नहीं देखा है, और कुछ ऐसे है जो हवाई जहाज में उड़ने का सपना देखते है और कई उड़े भी लेकिन उन्होंने एरोप्लेन की बिज़नेस क्लास नहीं देखी। फिर, हमारे देश में ऐसे लोग भी हैं जो केवल बिजनेस क्लास में उड़ते हैं, और वो भी अपने खुद के प्लेन में और ये है हमारे चहिते स्टार्स जो मेहेंगे निजी जेट के मालिक है। जबकि आप यह पता लगाते हैं कि आप किस श्रेणी में आते हैं, तो कुछ सबसे प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेबियों के निजी जेट के अंदर यात्रा करें।
हालाँकि ये बॉलीवुड स्टार्स उनमें से है जो दूसरे सेलिब्रिटीज के मुकाबले ज्यादा बिजी रहते है और समय पर पहुंचने के लिए पाबंद होते है और प्राकर्तिक या किसी और कारण से फ्लाइट लेट होने का झंझट नहीं पाल सकते है। इसलिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करना पसंद करते है।
सलमान खान
अब जाहिर है बॉलीवुड के ‘भाई’ होने के नाते आपको अपने प्रशंसकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहना पड़ता है इसलिए किस भी प्रकार का डिले फैंस को नाराज कर सकता है। सलमान खान प्रचार, व्यक्तिगत यात्राओं और शूटिंग के लिए कई बार उड़ान भरने के लिए अपने निजी जेट का उपयोग करता है। सलमान खान अपनी फिल्मो के आलावा ब्रांड एनडोर्स्मेंट से भी काफी पैसे कमाते है तो सीधी सी बात है एक प्राइवेट जेट खरीदना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन न केवल अपने निजी जेट का इस्तेमाल आराम करने के लिए करते है बल्कि वे इसे अपने घर और वर्कप्लेस की तरह भी इस्तेमाल करते है और जब कभी भी उनकी इच्छा उड़ान भरते हुए अपने काम करने की होती है तो वे अपने प्राइवेट जेट पर सवार हो जाते है। इस दौरान वे ट्विटर पर अपने फैंस से इंटरेक्ट करने , देश -दुनिया की खबर पड़ने और फिल्मो से सम्बंधित काम करने के लिए करते है। हालाँकि अमिताभ बच्चन अभी भी काफी बिज़ी रहते है इसलिए प्राइवेट जेट उनके लिए जरुरी भी है। अमिताभ बच्चन भी कई बड़े ब्रांड एंडोर्स करते है और फिल्मो से भी कमाते है इसके आलावा वो काफी इन्वेस्टमेंट भी करते है। एक खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बिटकॉइन में इन्वेस्ट करके 100 करोड़ रुपए कमाए थे।
अजय देवगन
एक्टर होने के साथ साथ अजय देवगन फिल्म निर्देशक और निर्माता भी है ऐसे में उनके लिए कई मौको पर इसकी जरुरत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अजय देवगन बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर है जिन्होंने छः सीटर वाला निजी जेट ख़रीदा। अजय देवगन ने सिंघम और गोलमोल सीरीज़ से काफी पैसा कमाया जिसमे सिंघम में लीड रोले से $ 10.3 मिलियन कमाए।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने अपने जोधा अकबर की शूटिंग के दौरान करजत से जुहू तक के सफर के समय को कम करने के लिए चार्टर्ड प्लेन ख़रीदा था। अगर ऋतिक की कमाई की बात करे तो वे अपनी फिल्मो के लिए मोटी फीस लेते है और उनके ब्रांड एनडोर्स्मेंट की लिस्ट भी काफी लंबी है जिसमे स्प्राइट , डैल ,ही फॉग जैसे ब्रांड शामिल है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाडी के पास प्राइवेट जेट होना कोई बड़ी बात नहीं है कारण की वे एडवेंचर और स्पोर्स्टस फ्रीक है और एक चार्टेट प्लान उन्हें ऐसे अनुवभ लेने में मदद करते है अक्षय ने कई फिल्मो में हेलीकाप्टर और प्राइवेट जेट के साथ स्टंड भी किये है और बात करे काम की तो वे एक लोते ऐसे एक्टर है जो साल में तीन से चार फिल्मे करते है और समय के पाबंद भी है तो किसी भी प्रकार से लेट होना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है। साल चार फिल्मो से जो कमाई वो करते है उतनी है ही ब्रांड एंडोर्स्मेंट से कर लेते है इसलिए एक प्राइवेट जेट खरीदना उनके लिए ज्यादा बड़ी बात नहीं थी।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के पास एक असाधारण जीवन जीते है जहाँ राज कुंद्रा अपने बिजनेस से कमाते है वही शिल्पा सेट्टी टीवी शो ,और ब्रांड एंडोर्स्मेंट से कमा लेती है। ये दोनों आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक भी रह चुके है। दोनों ही अपने अपने काम के सिलसिले में प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते है।
दिलजीत सिंह दोसांज
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के पास भी प्राइवेट जेट है। बॉलीवुड में तो उनकी दो तीन फिल्म ही रिलीज़ हुई है लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के वो सुपर स्टार है। वे फिल्मे से तो कमाते ही है साथ ही अपने म्यूजिक के दम पर भी काफी कमाई करते है। यूट्यूब पर उनके एल्बम के रिकॉर्ड व्यू है।
Add Comment