एक डॉलर 70 रुपए से भी ज्यादा का हो गया है। देश में महगाई बढ़ रही है। लगभग हर सामान जो पहले कम कीमत में मिलता था आज उसकी कीमत पहले के मुकाबले कई ज्यादा है। फिर भी हमारे जहाँ कुछ चीज़े आज भी सस्ते में उपलब्ध है। बड़ी बड़ी कम्पनिया इन्हे बनाती भी है और ये चीज़े हमारे देश में धड़ल्ले से बीचती भी है।
इन्ही में से 20 ऐसी चीज़े को बारे में हम बता रहे है जो सिर्फ 1 रुपए में आपको आसानी से मिल जाएंगी। ये चीज़े हमारे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने के साथ साथ बड़ी काम की भी है जो समय आने पर आपके कई बड़े काम बिगड़ने से बचा सकती है।
अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको 1 रुपए सवा पैसे देने की भी जरुरत नहीं है सिर्फ 1 रुपए में आपका काम हो जाएगा।
कैंडी
कैंडी दोस्तों के बीच सबसे ज्यादा शेयर की जाने वाली चीज़ है। ये आपके बिगड़े मुँह के स्वाद को भी ठीक भी कर सकती है और ये कैंडी कई प्रकार के मजेदार टेस्ट में उपलब्ध होती है और वो भी सिर्फ 1 रुपए में।
सुई
सुई आपके बिगड़ते कम को बना सकती है। चाहे आपको कोई छोटा टाँका लगाना हो या ऑफिस और किसी पार्टी में जाते समय शर्ट में बटन लगाना हो। ऐसे सभी और कई मौको पर सुई आपके बड़े काम आ सकती है। सुई भी 1 रुपय में आसानी से उपलब्ध होती है।
माचिस
लाइटर आने के बाद भी आपको कई घरो और होटल में माचिस ही इस्तेमाल होते हुए मिल जाएंगी। ऐसा इसलिए भी है कि सिर्फ एक रुपए में 40 से ज्यादा तिलिया एक ही माचिस में मिलती है और ये माचिस गैस जलने के आलावा भी कई और काम में आ जाती है।
रबर बैंड
चाहे नोट की गड्डी बनानी हो या चोटी बांदनी हो और कोई खुला पैकेट ही क्यों न बांधकर रखना हो ऐसे कई काम आप सिर्फ रबर बैंड की मदद से कर सकते है और ये रबर बैंड बार बार इस्तेमाल करने के लिए आपको 1 रुपए में कई सारे मिल जाएंगे।
इरेज़र
पेंसिल का इस्तेमाल सिर्फ बच्चे ही नहीं करते बल्कि ऑफिस वर्कर्स और इंजीनियर भी पेंसिल का इस्तेमाल जरुरी डिज़ाइन और नोट लिखने के लिए करते है ऐसे पेन्सिल से लिखी हुई गलती मिटारने के लिए आपको निश्चित तौर पर इरेज़र की जरुरत होगी और आपकी गलती सुधारने के लिए आपको बस 1 रुपए खर्च करने की जरुरत होगी।
शैम्पू
बालो को साफ और सुन्दर रखने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट मौजूद होते है जैसे वैक्स , सीरम, कंडीशनर आदि और अगर आप 1 रुपए भी खर्च करते है तो अपने बालो को बेहतरीन तरीके से धौ सकते है और बालो में होने वाले डेंड्रफ से बच सकते है।
डिस्पोजल गिलास
डिस्पोजल गिलास आज भी 1 रुपए में मिल जाते है और कई बार जरुरी समय पर काम आ जाते है जब कभी भी आप घर से बहार हो। ये आप पर निर्भर करता है कि आपको इसकी जरुरत क्यों है या आप इसका किस तरह इस्तेमाल कर सकते है।
मोमबत्ती
source
मोमबत्ती भी कई अलग अलग प्रकार के काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है। अँधेरे में रौशनी के लिए और सजावट के लिए। बच्चे कई बार अटपटे काम करने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल करते है। ये भी एक रुपए में मिल जाएगी।
पोस्टल स्टेम
इंटरनेट क्रांति के बाद भी डाक घर से भेजे जाने वाले संदेशो के महत्त्व कम नहीं हुआ है क्योकि कई जगह पर आज भी सिर्फ डाक से आप अपना सन्देश भेज सकते है और कोई सन्देश ही क्यों कई प्रकार की निजी जानकारियों , पार्सल आदि के लिए भी डाक का इस्तेमाल किया जाता है और आपका पोस्ट भेजने के लिए पोस्टल स्टम्प की जरुरत होगी जो आप को 1 रुपए में बड़ी आसानी डाक घर से मिल जाएगा।
कॉफ़ी
चाय या कॉफी की हमें कब तलफ लग आए इसका कोई भरोसा नहीं है और अगर आप घर पर भी है तो 1 रुपए के कॉफ़ी कप की मदद से आप कम से कम अपने अकेले के लिए तो एक कप कॉफ़ी तो बना ही सकते है जो आपको काफी राहत देगा।
चुइंगम
कई बार ये सलाह दी जाती है कि हमें खाने के बाद चुइंगम खानी चाहिए क्योकि इससे दांतो में फसा खाना निकल जाता है लेकिन मात्र 1 रुपए की चुइंगम में इससे भी ज्यादा हो तो। बिलकुल सेण्टर फ्रेश नहीं सिर्फ आपके कुछ चबाते रहने के काम आती है बल्कि ये एक शानदार माउथ फ्रेशनर भी है और इसके कई सारे फ्लेवर है जिनमे कुछ कुछ मजेदार मिल जाएगा।
हाजमोला
हाजमोला में भी मुँह का स्वाद बनाने के आलावा और भी गुण होते है। ये आपके हाजमे को अच्छा करता है इसलिए कई लोग खाने के बाद हाजमोला लेना पसंद करते है। 1 रुपए के हाजमोला के पाउच में आपके तीन चार बार के मुँह के स्वाद को बदलने के लिए पर्याप्त गोलिया होती है।
पैन किलर
कई सारे पैन किलर 1 रुपए में जनरल स्टोर्स और मेडिकल पर मिल जाएंगे। जो आपके शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द को मिटाते है लेकिंन इन पैन किलर्स के कई साइड इफ़ेक्ट भी होते है इसलिए डॉक्टर की उचित सलाह के बाद ही इस प्रकार के पैन किलर्स का सेवन करना चाहिए।
हेयर आयल
बालो के तेल के पाउच भी आपको 1 रुपए में मिल जाएंगे जो वालो को सॉफ्ट भी बनाते है और खुसबूदार भी होते है। वही नवरत्न तेल इससे भी बढ़कर है इसकी बालो पर एक मालिश आपके रिलेक्स मूड में ला सकती है।
प्लास्टिक बटन
चाहे आपके बेग का बटन टूट जाए या शर्ट का या फिर जीन्स का ये एक बटन आपकी इज्जत को ढँक सकता है। अगर इमर्जेंसी में आपकी कोई फेवरिट शर्ट , बेग या जीन्स का बटन टूट जाए और ऐसी चीज़ सही समय सही समय पर न मिले तो आपके लिए टेंशन का सबब बन सकता है। लेकिन सिर्फ 1 रुपए में ये बटन ज्यादातर जनरल स्टोर्स पर मिल जाते है वो भी अलग अलग कलर में।
न्यूज़ पेपर
अभी न्यूज़ पेपर का कितना महत्त्व है ये तो हम सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले कम्पटीशन की तैयारी करने वालो से पूछ सकते है और कई सरे न्यूज़ पेपर सिर्फ 1 रुपए में मिल जाते है जो आपको देश , दुनिया और आपके आस पास के खबरों से रूबरू करा सकते है। कई स्टोर्स वालो के लिए ये खुला सामान बेचने के लिए ये सबसे बड़ा जरिया है। इसलिए उन्हें खबरों से मतलब हो या नहीं लेकिन रद्दी के लिए तो न्यूज़ पेपर चाहिए ही।
फोटोकॉपी
फोटोकॉपी मशीन किसी क्रांति से कम नहीं है और 1 रुपए में फोटोकॉपी उपलब्ध कराना इससे भी बड़ी बात है। फोटोकॉपी का चलन और जरुरत कितनी है ये आपको अपने आस पास कही भी दिख जाएगी और शायद ही अपने फोटोकॉपी के लिए 1 रुपए से ज्यादा दिया हो।
शगुन एन्वॉलप
अगर आपके पास शादी में शगुन में देने के लिए 11 , 21 , 51 , 101 , 501 और चाहे 1001 ही क्यों न हो अगर आप इसे किसी के हाथ में सौंपते है तो ये किसी भी तरह से शिष्टाचार का प्रतीक नहीं माना जाएगा तो इसके लिए आपको ये एन्वॉलप खरीदना पड़ेगा जो आपको बेहतरीन तरीके से उपहार देने के काम आएगा। अगर एक रुपए का सिक्का एन्वॉलप के साथ में है तो आपको 2 रुपए देने पड़ सकते है वरना ये आपको 1 ही रुपए में मिल जाएगा।
गले के खरास आपको तंग कर देती है और अगर जरुरत से ज्यादा हो तो कुछ समय के लिए तो आप गूंगे भी हो जाते है ऐसे में एक रुपए में मिलने वाली विक्स की गोली आपके लिए बड़ी रहत का काम कर सकती है।
1 रुपए में मिलने वाला ये बैलून किसी रोते बच्चे को चुप करा सकता है साथ ही किसी के चेहरे पर मुस्कान भी ला सकता है। इसलिए 1 रुपए के होने के बाद भी ये कई प्रकार से कीमती है।
तो अब कभी आपसे कोई कहे कि 1 रुपए में क्या आता है तो इस लिस्ट को याद करले और ऐसी की ऐसी ही उसके सामने गिन दे। शायद ही फिर कभी वो आपसे एक रुपए की वैल्यू पूछे।
Add Comment