‘इंडियन रिहाना’ के नाम से प्रसिद्ध इस मॉडल का असली नाम है रेने कुजुर (Renee Kujur), है
रेने कुजुर अपने लुक और रंग की वजह इंटरनेट पर काफी चर्चित है क्योकि इनका लुक बिलकुल इंटरनेशनल मॉडल रेहाना से काफी मिलता-जुलता है। यही वजह है कि लोगो ने इन्हें ‘इंडियन रिहाना’ कि उपाधि दे रखी है। रेने कुजुर ने काफी तस्वीर बिल्कुल रिहाना के स्टाइल में क्लिक करवायी है। अपने और रिहाना के इस शूट का कोलाज बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है , जिसमे वे काफी हद तक तेहना की तरह ही दिख रही है।
रेने कुजुर (Renee Kujur), मूल रूप से छत्तीसगढ़ से हैं। इनके चेहरे के नैन-नक्श बिल्कुल इंटरनेशनल सुपरस्टार सिंगर रिहाना से मेल खाते हैं। रेने के हाल ही में हुए कुछ फोटोशूट्स देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा।
पेशे से एक मॉडल रेने कुजुर कई जूलरी और क्लोदिंग लाइन के लिए शूट कर चुकी हैं। लेकिन उनकी इस सफर में उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। सबसे ज्यादा ताने अगर उन्हें किसी बात के लिए झेलने पड़े तो वो था उनका रंग। अपने काले रंग के चलते उन्हें स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन के दौरान ‘काली परी‘ कहकर बुलाया जाता था और तो और मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में उनके रंग को साफ दिखाने के लिए मेकअप के कई कोट्स लगाए जाते थे।
Add Comment