दुनिया के अमीर एवं धनाढ्य व्यक्तियों की सूची में शामिल देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब देश के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। इससे पहले ये ख़िताब चीन की ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा के नाम था।
source – Mukesh Ambani – Hindi Business News
मुकेश अंबानी के ऑनलाइन रिटेल सेक्टर में उतरने के ऐलान के बाद जैक मा को पीछे छोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने न. 1 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
image source : Bloomberg
ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के शेयर्स में शुक्रवार को 1 .6 फीसदी का इजाफा हुआ जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 44 .3 अरब डॉलर यानि करीब 3 लाख 3 हजार 500 करोड़ हो गई। जबकि अमेरिकी बाजार में लिस्टेड अली बाबा के गुरुवार के शेयरो के मुताबिक जेक मा की सम्पति 44 अरब डॉलर(करीब 3 लाख करोड़ रुपये) ही है।
मुकेश अंबानी रिफाइनिंग से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक में मजबूती से काम कर रहे हैं। इसके आलावा रिलायंस की पेट्रोकेमिकल्स कैपिसिटी में दोगुना का इजाफा होने और जियो इन्फोकॉम पर निवेशकों के भरोसे के कारण इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
हाल ही में अंबानी ने ऐमजॉन और वॉलमार्ट के को टक्कर देने अपने 215 मिलियन टेलिकॉम यूजर्स का फायदा उठाते हुए ई-रिटेल में भी उतरने का ऐलान किया है।
Add Comment