एंडमॉल शाइन इंडिया द्वारा प्रोडूस बिग बॉस का 12वा सीजन शुरू होने वाला है शो का फर्स्ट प्रोमो 24 अगस्त को रिलीज़ हुआ है। फिल्म के पिछले कई सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे है। शो का हर सीजन कंट्रोवर्सी क्रिएट करता है ज्यादातर टाइम तो शो के कंटेस्टेंट ही आपे से बहार हो कर कोई न कोई उटपटांग हरकत कर देते है या लड़ बैठते है लेकिन कई बार शो को कंट्रोवर्सिअल बनाने के लिए सलमान खान भी योगदान देने आ जाते है।
“बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था और शो को अभी तक अमिताभ बच्चन , अरशद वारसी , शिल्पा सेट्टी ,संजय दत्त और सलमान खान होस्ट कर चुके है और सलमान खान के होस्टिंग सीजन सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सीस में रहे है।”
शो का कंटेंट ऐसा है(अलग अलग बुद्धि जीवी और अलग अलग बैकग्राउंड से आये लोगो को एक घर में बंद कर देना) कि हर किसी को एक दूसरे पर गुस्सा आता है और फ़्रस्टेशन निकलने के लिए एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के लिए तरह तरह के अपशब्द कहते है लेकिन घर में एक शख्स ऐसा है जिसे कई गंभीर स्थिति में भी गुस्सा नहीं आता और ये है खुद बिग बॉस जिनकी पिछले 13 सालो में सिर्फ आँखे ही देखी है और सुनी है तो सिर्फ एक आवाज “बिग बॉस चाहते है कि”
जी हां ये वो आवाज है जो पुरे घर में गूंजती है और इसका कहा घर में कोई भी नहीं टाल सकता। घर में सभी को काम सौपना , सभी की गलतीया बताना , झगडे सुलझाना , सजा देना और जरुरत पड़े तो किसी भी कंटेंट्स को शो से बहार का रास्ता दिखाना। (कभी कभी तारीफ भी करते है ).
इस आवाज का टोन आज तक नहीं बादला तो जाहिर सी बात है कि कोई एक व्यक्ति ही इसके पीछे होगा। उस आवाज के पीछे जो व्यक्ति है उनका नाम है अतुल कपूर .
28 दिसंबर 1966 को मुंबई में जन्मे अतुल कपूर एक एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट है और कई इंग्लिश कंटेंट को हिंदी भाषा में डब करते है। उन्होंने कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मो की डबिंग की है जिसमे आयरन मैन सीरीज , अवेंजर्स सीरीज ,कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर , हेल्बोय , और टॉय स्टोरी जैसी फिल्मे शामिल है।
उन्होंने 2002 में अपना वॉइस ओवर आर्टिस्ट का करियर स्टार्ट किया था लेकिन 2003 में उन्हें सोनी टीवी से एक बड़ा ब्रेक मिला।
Add Comment