आपने अपने सहयोगियों या दोस्तों से एक्ससरसाइस या बॉडी बिल्डिंग के बारे में सुना होगा जिसने आपको भी अपने लोकल जिम में मेम्बरशिप लेने के लिए प्रेरित कर दिया होगा। लेकिन इससे पहले कि आप अपने आईपॉड या फ़ोन में अपनी ‘बॉडी बिल्डिंग सांग प्लेलिस्ट’ को अपडेट करें, जिम ऑउटफिट से जुडी कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको जान लेना चाहिए।
बेसिक रनिंग शू

जिम में सिंपल एक्सरसाइज सेशन के लिए बेस्ट सूटेबल बेसिक जूते की एक जोड़ी तैयार रखे। वे सुनिश्चित करेंगे कि आपके पैर सुरक्षित रहे ,फिट रहें और साथ ही किसी भी प्रकार की चोट से बचे रहें।
एक बेस्ट फिट हूडि

चाहे आप एक बिगिनर हो या फिर एक फिटनेस मैगनेट, किसी भी स्तर की एक्सरसाइज गियर को पूरा करती है एक आरामदायक हुडी। एक sweatshirt हुडी में इन्वेस्ट जरूर करें और एक्ससरसाइस के समय पहनें, इससे आपको अधिक पसीने बहाने में मदद मिलेगी साथ ही कुछ अतिरिक्त कैलोरी भी बर्न होगी।
स्वेट-रेजिस्टेंट टीशर्ट

जैसा कि नाम से पता चलता है , आपको जिम शुरू करने से पहले आपको अपने लिए कुछ ट्रेनिंग टी-शर्ट जरूर चुन लेनी चाहिए। लेकिन सुनिश्चित करें कि आप ऐसे मटेरियल की टीशर्ट ही ख़रीदे जो पसीना सोखने में मददगार हो वरना एक दो राउंड लगाने के बाद ही आप निचड़ते हुए नजर आएंगे।
फिटनेस ट्रैकर जो रखे अप-टू-डेट

जिम के दौरान अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में अपडेट रहने का सबसे अच्छा तरीका एक फिटनेस ट्रैकर साथ रखना। इसकी मदद से आप अपनी हार्ट बीट पर नजर रख सकते है, अपने कितनी कैलोरी बर्न की है काउंट कर सकते है और भी काफी कुछ कर सकते है।
कम्फर्टेबल और लाइट वेट शॉर्ट

हम अक्सर सबसे सिंपल चीजों को नजरअंदाज करते हैं और अच्छे ‘जिम शॉर्ट्स’ उन्ही ऑउटफिट में से एक है। एक्स्ट्रा कम्फर्ट के लिए हमेशा लाइट वेट शार्ट जरूर पहने। टी-शर्ट की तरह, यह सुनिश्चित करें कि ये भी पसीना सोखने में मददगार हो।
स्ट्रेचेबल

जिमिंग के दौरान अपने शरीर को टाइट रखने के लिए आपको कंप्रेसिव क्लॉथ्स पहने की आवश्यकता होती है। ये एक प्रकार की फिट (और स्ट्रेचेबल भी) फुल-आस्तीन टी शर्ट है। अगर आप शरीर को थोड़ा बहुत आकर देने में सफल रहे है तो विश्वाश मानिये ये कंप्रेसिव ऑउटफिट एक बेहतरीन कॉन्फिडेंस बूस्टर है और जिमिंग के लिए मोटीवेट रहने का बहुत बेहतरीन तरीका है।
लोवर को करे जोगार से अपग्रेड

जिम करते समय शॉर्ट्स से परहेज करने वाले लोअर पहना पसंद करते है लेकिन लोअर के अल्टरनेटिव के तौर पर जोगार एक बेहतरीन जिम ऑउटफिट है जो लाइट वेट, कम्फर्टेबल और बहुत ज्यादा स्टाइलिश होते है।
ग्लव्स

जिम में ज्यादातर मशीन और इक्विपमेंट में आपको अपने हाथो का सपोर्ट लेना पड़ता है ऐसे में आपकी हथेलियों पर गठाने पड़ सकती है ऐसे में ग्लव्स आपकी हथेलिओ पर किसी भी प्रकार के निशान नहीं आने देते साथ ही जिम एक्विपमेंट उठाते समय अच्छी ग्रिप (पकड़) बनाने में भी मदद करते है।
टाइम टू शो-ऑफ

जिम में एक बार अच्छी बॉडी बना लेने के बाद(आपके अधिकतम का 60 प्रतिशत), आपको उन लोगो की श्रेणी में आना है जिन्हे जिम के अन्य लोग देखे । ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका गंजी पहनना है! इन गंजियों से आपके उभरे हुए बाइसेप्स आपको स्ट्रेंथ और दूसरों को थोड़ी सी ईर्ष्या पैदा करने के लिए काफी है।
सपोर्टर

जिम सपोर्टर आपके लिए उतना ही जरुरी है जितना कोई और सेफ्टी इक्विपमेंट। पेरो की एक्ससरसाइस के दौरान ये आपके पर्सनल पार्ट्स को सपोर्ट देता है तो जब भी पैरो की एक्ससरसाइस करे ये सपोर्टर जरूर पहने।