सेल्फी लेना आजकल आम बात है लोग जहा तहा एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते नजर आते है लोगो के सेल्फी लेने का बुखार भी इस कदर है कि लोग सेलिब्रिटीज से ऑटोग्राफ की जगह सेल्फी की डिमांड कर बैठते है ऐसे में सेलेब्रिटीज को मीडिया के कैमरे के साथ साथ अब सेल्फी लेने वालो के कैमरा का भी सामना करना पड़ता है लेकिन तमिल एक्टर शिवकुमार की तब किरकिरी हो गई जब उन्हें एक प्रशंसक का सेल्फी लेना बिलकुल नहीं भाया और उन्होंने सेल्फी लेने वाले के स्मार्ट फोन पर हाथ मारकर दूर कर दिया।
ये पूरा दृश्य एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोगो ने सिर्फ प्रशंसक का पक्ष रखते हुए शिवकुमार की आलोचना शुरू कर दी और उन्हें घमंडी कहना शुरू कर दिया वही कुछ लोगो ने इस मौके को मजाक में बदल दिया और मेमे मेकर को एक मुद्दा मिल गया अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर मजेदार मेमे पोस्ट होना शुरू हो गए।
देखे वीडियो :
Dont take this in a lighter note.
What Actor #Sivakumar did was absolutely Nasty 😈. Disgusting to his position. So its clear he ready to give advice to students but he’s not following it.
Smart Phone cost may be inside 10k or above 10k.@Suriya_offl@Karthi_Offl kindly pay back pic.twitter.com/tAZZf903mN— RaHul (@rahul_37373) October 29, 2018
वीडियो में शिवकुमार के व्यव्हार की लोगो ने कड़ी आलोचना की।
What wrong did that guy do. He even maintained distance while taking the selfie. He did not even stand in his way or something. Too much attitude from sivakumar
— sriram krishnakumar (@sriramkishi) October 29, 2018
— sriram krishnakumar (@sriramkishi) ने लिखा ; वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेल्फी लेने वाला व्यक्ति शिवकुमार से एक निश्चित दूरी बनाए हुए है साथ वो शिवकुमार के रास्ते में भी नहीं आ रहा है। शिवकुमार ने जरूरत से ज्यादा ऐटिटूड दिखया।
Selfie is not a crime. Showing anger in front of 1000s of people is shameful thg. It’s showing ur immaturity. Shame on you Mr. Sivakumar #SivakumarShouldApologize pic.twitter.com/g4naEHpMx2
— Aju Karthick (@aju_karthick) October 29, 2018
— Aju Karthick (@aju_karthick) ने लिखा; सेल्फी लेना क्राइम नहीं है। 1000 लोगो के सामने इस तरह गुस्सा दिखाना शर्मनाक है।
Never expected this kind of rude behaviour from actor #Sivakumar.
The fan is not even disturbing him, he was just trying to take a selfie. Can see cold blooded look of so called ‘Famous actor’ in the end
— Kolly cafe (@KollyCafe) October 29, 2018
— Kolly cafe (@KollyCafe) ने लिखा; शिवकुमार जैसे एक्टर से इस प्रकार के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी।
And now who is ever gonna ask a selfie/photo with you🤳
You could have politely refused with just words Sir ! 😶 #sivakumar#disappointed #SivakumarShouldApologize— Ramya (@aymar_99) October 29, 2018
— Ramya (@aymar_99) ने लिखा; अब कौन आपसे कभी कोई सेल्फी खींचने के लिए पूछेगा। आप शब्दों के साथ अदब से भी मना कर सकते थे।
कुछ लोगो ने कहा कि रजनीकांत और चिन्ना जैसे बड़े एक्टर भी ऐसा व्यवहार नहीं करते जैसा शिव कुमार ने किया है।
@RajiniFC @MrIanMalcolm@andhrarajnifans
Thalaivaaa your Best.🙏 yenna manushiyan.🙏Selfi with Super Star@rajinikanth#Sivakumar pic.twitter.com/rk3EByygmm— RAJINI Gerald (@geraldjonathan6) October 29, 2018
It’s really sad to see such reaction from a honorable man 💔
But sometimes somethings can be learned from our children 😍 💯#suriya #tamil #tamilcinema #sivakumar #tamiltrendingvideos#trendingtamilvideos #kollywood#maddy_memes pic.twitter.com/EBUYk9vV5A
— MADDY MEMES (@Manoj20205667) October 29, 2018
— MADDY MEMES (@Manoj20205667) ने लिखा; एक पिता को अपने बच्चे से कम से कम कुछ सीखना चाहिए।
बताते चले कि शिवकुमार साउथ के फेमस सुपर स्टार सूर्या के पिता है।
माहौल ठंडा करने के लिए लोगो ने मेमे पोस्ट करना शुरू कर दिए –
What actor Sivakumar did was completely unacceptable but the memes on internet on the same is extremely funnny. This one takes the cake though #Sivakumar #SivakumarShouldApologize pic.twitter.com/HRvcmceP75
— Giri Subramanian (@giri26) October 30, 2018
Pic 1 : वो आदमी !
Pic 2 : शिवकुमार
2.O #AkshayKumar & now 2.O #Sivakumar 😂😂😂 pic.twitter.com/P1YxJmFaxT
— Rajesh (@rajesh_Off) October 29, 2018
Pic 1 : 2.0 अक्षय कुमार !
Pic 2 :2.0 शिवकुमार !
#Sivakumar tonight… pic.twitter.com/ImHzAGqks4
— Suresh Kalaimani (@KalaimaniSuresh) October 29, 2018
😂😂🤣🤣 Meme of the day 😎 #Sivakumar #SivakumarMemes pic.twitter.com/FL1O4S094y
— 🕉️Proefx♍ (@vfxaholic) October 29, 2018
🕉️Proefx♍ (@vfxaholic) ने लिखा ; 2.0 में अक्षय कुमार का करैक्टर शिवकुमार से प्रेरित है।
#Sivakumar the angryman😂😂😂😂 pic.twitter.com/kmg5mXr3J5
— நாட்ராய பிரபு (@Natraya_prabhu) October 29, 2018
So Fast 😂 #Sivakumar‘s #2Point0 pic.twitter.com/aQvwOhoBG6
— AG (@arunrp555) October 29, 2018
Selfie Sivakumar Special Memes
👇https://t.co/X91IEfWQ9F#Sivakumar #SivakumarShouldApologize pic.twitter.com/CRgQLpQ11M— ㅤㅤㅤ➍🅚 (@4ktamil) October 29, 2018
Shroooovvvvv #Sivakumar 😂#சிவக்குமார் #சிவகுமார் #KeerthySuresh #KeerthiSuresh #Sandakozhi2 pic.twitter.com/vAV2ikdzmJ
— 😉 தெறி தளபதி 😘 (@Sandharpavathi) October 29, 2018
Best Friend Atrocities#bestfriend#atrocities #friendship#Selfie#Girls#selfiewithgirls #sivakumar @Cupid_Meme pic.twitter.com/mIZpHAcRBN
— Cupid Meme (@Cupid_Meme) October 30, 2018
— Cupid Meme (@Cupid_Meme) ने लिखा; मेरे रिएक्शन जब मेरा दोस्त लड़कियों के साथ सेल्फी ले रहा होता है।
Thuf life #sivakumar 😂 pic.twitter.com/f7qTir5CA0
— Santha Ganapathy ✒ (@its_santha) October 29, 2018
हालाँकि पुरे मांजरे के बाद शिवकुमार ने इंटरव्यू और ट्विटर पर एक स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए इस बारे में सफाई देते हुए कहा-
Actor #Sivakumar on the selfie controversy pic.twitter.com/0Y2bIKZXFx
— Rajasekar (@sekartweets) October 29, 2018
जब मैं अपनी गाड़ी से उतरे तब ही 20-25 लोगो मेरे साथ मौजूद वोलेंटियर और गार्ड के साथ धक्कामुक्की कर सेल्फी लेने लग गए थे जो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा ।
मैं कभी भी पब्लिक प्लेस पर सेल्फी क्लिक करने में नहीं हिचकिचाता लेकिन सेल्फी लेना या न लेना किसी व्यकित की अपनी इक्छा पर निर्भर करता है आप बिना किसी से पूछे या उसकी मर्जी के सेल्फी कैसे ले सकते है और आप किसी को पब्लिक प्रॉपर्टी समझकर कुछ भी नहीं कर सकते। एक सेलिब्रिटी की भी अपनी एक प्राइवसी होती है जिसका ख्याल लोगो को रखना चाहिए।
कई यूजर ने शिवकुमार की इस बात समर्थन भी किया –
I agree with his point. We need to avoid such selfie in the public. At the same time Sivakumar should have informed the person not to take any selfie and his behavior in the public is not acceptable.
— Arunkumar (@arunananth) October 29, 2018
— Arunkumar (@arunananth) ने लिखा; पब्लिक इस तरह से सेल्फी न लेने के शिवकुमार की बात का में समर्थन करता हूँ। बस शिवकुमार को उस व्यक्ति को सेल्फी न लेने के लिए एक बार जरूर कहना चाहिए था क्योकि सेलिब्रिटी के तौर पर पब्लिक में आपका ऐसा व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है।
#Sivakumar @Suriya_offl @Karthi_Offl Taking selfie without permission is wrong. But how can we digest the behavior of breaking his mobile phone by an old man? Think if Mr. Sivakumar is not a celebrity what that young fellow would have done. It might be his many day savings.
— Jagatheesan (@Jagatheesan_P) October 29, 2018
— Jagatheesan (@Jagatheesan_P) ने लिखा ; बिना परमिशन के सेल्फी लेना गलत है। लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति का मोबाइल तोड़ने की जरुरत नहीं थी।
Shouldn’t he take permission with sivakumar before taking selfie with him??? How is this acceptable behaviour from the boys side…ithula Vera…oru tweet!!!!🤦♂️🤦♂️🤦♂️
— Dinnu (@Dinnu2421) October 29, 2018
— Dinnu (@Dinnu2421) ने लिखा; क्या उस व्यक्ति को सेल्फी लेने से पहले शिवकुमार की परमिशन नहीं लेनी चाहिए थी।