अगर आप फैशन परस्त है तो निश्चित ही आपके पास अपनी वार्डरोप के लिए अभी तक उपलब्ध ब्रांड में से कई मौजूद होंगे लेकिन इंडिया में कई ऐसे ब्रांड भी मौजूद है जो कम हाइलाइटेड है लेकिन क्वालिटी और डिज़ाइन के मामले में किसी भी बड़े ब्रांड को टक्कर दे सकते है।
ये ब्रांड्स जीन्स, ट्रॉउज़र, पैंट, शर्ट और टी-शर्ट से लेकर मेन्स और वीमेन फैशन के लिए ज्यादातर उपलब्ध ट्रेंडिंग फैशन क्लोथिंग के लिए मशहूर है। इसमें वेडिंग सीजन से लेकर वैदर सीजन तक के हर प्रकार की क्लोथिंग उपलब्ध है और ज्यादातर अफोर्डेबल भी है।
1. पेप जीन्स(Pepe Jeans)

पेप जीन्स 1973 में लंदन के पोर्टोबेलो रोड एरिया से शुरू हुआ एक स्थापित , प्रतिष्ठित ब्रांड है। इंडिया में पेप जीन्स के क्लोथिंग प्रोडक्ट कई बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध है।
2. यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटोन (United Colors of Benetton)

ये दुनिया भर में एक प्रसिद्ध कपड़ों का ब्रांड है , जिसे “यूसीबी” भी कहा जाता है और प्रीमियम क्लोथिंग ब्रांडों में से एक है जो एक मजबूत इटैलियन शैली, डिजाइन विशेषज्ञता और फैशन के प्रति पैशन यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटन ब्रांड में देखा जा सकता है। ये ब्रांड ज्यादातर टीनएजर्स के लिए लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स वियर उपलब्ध कराता है।
3. रैंगलर (Wrangler)

रैंगलर,जीन्स और अन्य क्लोथिंग आइटम और विशेष रूप से वर्कवेअर के लिए प्रसिद्ध एक अमेरिकी ब्रांड हैं। ब्रांड की ओनरशिप वीएफ कारपोरेशन के पास है, जो ली,जैनस्पोर्ट और द नॉर्थफेस का भी मालिक है। लाइफस्टाइल क्लोथिंग के आलावा वर्क वियर के लिए रैंगलर एक अच्छी चॉइस होगी।
4. जैक और जोन्स (Jack and Jones)

जैक और जोन्स ब्रांड की शुरुवात 1990 में हुई थी। कुछ ही वर्षों में जैक एंड जोन्स खुद को बाजार पर सबसे बड़े जींस ब्रांडों के रूप में रिप्रेजेंट करने लगा और अगले ही सालों के भीतर, ब्रांड ने सेकड़ो स्टोर खोल दिए ।
5. बेसिक्स लाइफ (Basics Life)

बेसिक्स लाइफ एक इंडियन बेस्ड क्लोथिंग ब्रांड है और क्लोथिंग डिज़ाइन और स्टाइल की वजह से मेट्रो सिटीज में सबसे प्रभावशाली ब्रांडों में से एक बन गया है। टीशर्ट , शर्ट, जीन्स अफोर्डेबल प्राइस और बेहतरीन गुणवत्ता और कपड़ो के अनगिनत विकल्पों की वजह से युथ फैशन ब्रांड के तौर पर जाना पहचान नाम बन गया है।
6. फ्लाइंग मशीन (Flying Machine)

इंडिया के पहला होम बेस्ड डेनिम ब्रांड जो 1980 में लॉन्च किया गया था अपने ग्राफिक्स, अर्बन क्लास, रियल इटैलियन स्टाइल के साथ फ्लाइंग मशीन युथ , बोल्ड और डेडली डिज़ाइन की वजह से काफी लोकप्रिय है।
7. ज़ारा (Zara)

ये थोड़ा सा महंगा है लेकिन फैशनेबल क्लोथिंग के मामले में आपको भीड़ से बिलकुल अलग कर देगा। ज़ारा ब्रांड से आप कुछ भी चुनें आपको वो बेहद पसंद आएगा।
8. रूकीज़ जीन्स (Rookies jeans)

रॉकीज़ जीन्स अपने आप में एक खास क्लोथिंग ब्रांड है जो विशेष रूप से ब्राइट जीन्स और दूसरे क्लोथिंग प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। मेन्स और वीमेनस दोनों के लिए यहाँ बेस्ट डेनिम उपलब्ध है। बेहतरीन डिज़ाइन और बेस्ट क्वालिटी डेनिम होने के बाद भी ये अफोर्डेबल ब्रांड है।
9. सेलिओ (Celio)

दिखने में क्लासी और पहनने में कम्फर्टेबले क्लोथिंग के तौर पर सेलिओ एक और बेहतरीन चॉइस हैं। यहाँ आपको जीन्स, पैन्ट्स,शॉर्ट्स, शर्ट टीशर्ट , स्वेटर और अक्सेसरीज़ तक सबकुछ मिलेगा।
10.रोडस्टर (Roadster)

रोडस्टर एक ऑनलाइन ब्रांड है जो हाल ही में शुरू हुआ है जिसके केवल कुछ ही स्थानों पर ऑफलाइन स्टोर खोले गए है। ये काफी पॉपुलर है और कई ऑनलाइन शॉपिंग साइटों जैसे मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, जैबोंग पर काफी अच्छे रिव्यु मिले है।
11. मुफ़्ती (Mufti)

अब यह ब्रांड कुछ ऐसा हैं जो आपको कूल दिखाता है, आप चाहे इसे कभी भी पहनें? एक टी शर्ट और जींस की जोड़ी खरीदें और बस आपके आर्डिनरी फैशन को एक्स्ट्रा आर्डिनरी बनाने के लिए काफी है।
12. मिस्टर बटन (Mr button)

मिस्टर बटन खास तौर पर ब्लेजर और शाही पोशाक के लिए जाना जाता है। इनके बनाए ब्लेजर में खास चमक और डिजाइनिंग होती है जो इसे किसी और ब्रांड के क्लोथिंग से अलग बनाती है।
13. प्रोलाइन (Proline)

बात जब स्पोर्ट्स वियर हो, तो प्रोलाइन से बेहतर कुछ भी नहीं। क्योकि प्रोलाइन के स्पोर्ट्स वियर खास तौर से बनाए और डिज़ाइन किये जाते है जो बेहद ही आरामदायक , स्टाइलिश और अट्रैक्टिव कीमतों के साथ उपलब्ध है।
14. बरबेर्री (Burberry)

बरबेर्री इस लिस्ट में सबसे छोटा लेकिन अपने आप में बेस्ट है जहां आपको बुरीबेरी शर्ट, ट्रेंचकोट, स्कार्फ और कई सारे कपड़ों का बड़ा कलेक्शन है, बुरबेरी हैंडबैग, जूते भी इसके कलेक्शन में है। कम्फर्ट और उत्तम दर्जे की क्लोथिंग की बात हो तो बारबेर्री बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
15. टर्टल (Turtle)

यह ब्रांड कुछ ही सालो में काफी पॉपुलर हुआ है और इन्होने व्यापाक रूप से अपनी प्रोडक्शन लाइन का विस्तार किया है। इसके कपड़े की क्वालिटी काफी अच्छी है। अपने ब्रांड की शर्ट के लिए आमतौर पर दूसरों से अलग दिखाई देते है। टॉर्टल क्लोथिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि ये वर्तमान स्टाइल मानकों से मेल खाते हुए अपनी क्लोथिंग में बदलाब करके मार्किट में उतरता है।
16. द क्विर्क बॉक्स (The Quirk Box)

क्विर्क बॉक्स क्लोथिंग सिर्फ क्रिएटिव और इनोवेटिव क्लोथिंग के बारे में है ये उनके लिए है जो फूंकी आउट ऑफ़ बॉक्स कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इफेक्टिव डिज़ाइन और युथ आउटलुक को ध्यान में रखते हुए बनाई जाने वाली क्लोथिंग में आपकी दिलचस्पी जरूर होगी।
17. उफ़ (U.f.f)

पुरुषों के लिए क्रिएटिव फैशन उपलब्ध कराने वाला उफ़ अपने नाम के अनुसार क्लोथिंग डिज़ाइन करता है और युथ ओरिएंटेड ग्राफ़िक कंटेंट के साथ बेस्ट क्वालिटी के क्लोथिंग प्रोडक्ट उपलब्ध करता है।
18. फाइटिंग फेम(Fighting fame)

ये ब्रांड जो टीशर्ट सीरीज के लिए प्रसिद्ध है जो कस्टमर के लिए अमेजिंग ग्राफिक डिज़ाइन, स्लोगन और कुछ बुनियादी आवश्यकताओं की अपील के सन्देश के साथ टीशर्ट डिज़ाइन करता है।
आपको इनमे से कोनसा ब्रांड सबसे ज्यादा क्रिएटिव अफोर्डेबल और बेस्ट क्वालिटी लगा।क्या इसमें से कोई ऐसा ब्रांड है जो पहले से पहन रहे है।