आपकी जीवन में बाकि सभी चीज़ के आलावा जो सबसे अहम रोल किसी का होता है वो है फैशन। लाखो की वैरायटी में उपलब्ध फैशन प्रोडक्ट हर रोज फैशन परिस्तो का ध्यान अपनी और खींचते है।
मार्किट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी उपलब्ध है जिनके होने की आप शायद उम्मीद न करे और ये युसफुल भी है। ऐसे ही 15 यूनिक फैशन प्रोडक्ट जिन्हे आप खरीदना पसंद करेंगे।
वाइन पर्स

जैसे कि नाम से पता चलता है इस पर्स में आप अपने बाकि जरुरी सामान के आलावा शराब भी भर सकते है और जहां चाहें वहां ले जा सकते हैं। यह एक इन्सुलेटेड बैग है जिसमे 1.5 लीटर शराब भरी जा सकती है। यह 3 से 4 हजार रुपए और तीन रंगों में उपलब्ध है। इसमें लगा टेप तब तक छुपा रहेगा जब तक आपकी इसकी जरुरत नहीं पड़ती। ट्रैवलिंग और बीच के लिए ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।
बेयर बट जीन्स

लेविस के साथ कोलेब्रेशन से हाई एंड डिज़ाइनर वीटमेंट्स द्वारा डिज़ाइन किया गया ये जींस बिलकुल वैसा ही है जैसे की आप उम्मीद कर रहे थे।इस पैंट आगे से लेकर पीछे के हिस्से तक ज़िप है। ये थोड़ी अजीब है लेकिन जरूरत के समय बड़ी काम आ सकती है।
हैंड बैग कम टॉट बैग

बालेसियागा 2017 कलेक्शन ने एक विशाल टोट बैग इंट्रोड्यूस किया था। ये बैग एक्स्ट्रा हैंडबैग की जरुरत को ख़त्म करने के लिए बनाया गया हैं। ये रेगुलर बैग की तरह तो नहीं हैं लेकिन आप इसके साइज और यूटिलिटी के वजह से खरीदना जरूर पसंद करेंगे।
बॉडी टेम्प्रेचर के लिए बनी ब्रा

Giapenta एक अंडर गारमेंट्स और लोंग्वेअर ब्रांड है। इनके अंडर गारमेंट्स उत्पादों में शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की क्षमता होती है। इस ब्रांड का उद्देश्य कपड़े में टेम्पपेप्रो तकनीकी को जोड़ना है। इसका मटेरियल गर्मी को शरीर से बाहर निकलता है और पसीने को भी सोखता है। ये ब्रा वर्कआउट्स के दौरान पहने जाने के लिए सबसे उपर्युक्त है।
दाग प्रतिरोधी शर्ट

आप कभी किसी पार्टी में गए हो और शर्ट पर शराब या किसी और तरह का लिक्विड फेल जाए। ऐसे में आपका पार्टी एक्सपीरियंस ख़राब होना तय है। ये शर्ट पार्टी स्पोइल होने से बचाने का सबसे बढ़िया समाधान है। ये एंटी-डर्ट मटेरियल से बानी शर्ट है जिस पर किसी भी प्रकार के लिक्विड या दूसरी किसी चीज़ के दाग नहीं लगते। ये शर्ट निश्चित रूप से सस्ती नहीं है लेकिन इसके कपडे की खासियत और कम्फर्टेबल आपको किसी भी पार्टी , फंशन या मीटिंग में निश्चिंत कर देता है। यह पूरी तरह से लक्जरी पहने जाने लायक शर्ट है।
ब्रा जो आपके डिप्रेशन लेवल को स्थिर रखती है

इस Vitali ब्रा में एक रिमूवेबल डिवाइस लगा है। ये डिवाइस हार्ट बीट को मापता है। अगर यह तनाव महसूस करता है तो वायब्रेट होने लगता है और सामान्य स्थिति में लाने में मदद करता है।
पुरुषों के लिए गॉर्टर्स बेल्ट

वर्क प्लेस पर अक्सर पुरुषो के लिए ये सबसे बड़ी समस्या होती है। जब शर्ट पैंट के चारो और से बहार निकलने लगती है जो काफी एम्बेरेसिंग होता है। S होल्डर एक ऐसा डिवाइस है जो शर्ट को पैंट से बहार नहीं निकलने देता। इसे इस्तेमाल करने वाला ही बता सकता है कि ये प्रोडक्ट कितना क्रन्तिकारी है क्योंकि यह उन्हें कई मोमेंट पर शर्मिंदगी से बचाता है।
3 डी प्रिंटर से बना स्नीकर

ये शूज़ हर एडिडास शूज़ के फैन के लिए परफॉरमेंस डेटा को 3 डी आकर देने के लिए कंपनी का एक बेहतरीन प्रयास हैं। इस 3 डी प्रिंटर से बने जूते का डिज़ाइन और कम्फर्ट लोगो को पहले से ही काफी पसंद आ रहा है।
रिदम:स्मार्ट डांसिंग शूज़

जूते की यह जोड़ी आपको डांसर में बदल सकती है। इसमें लगा सेंसर और कंपन आपको डांस फ्लोर पर नाचने के लिए मजबूर कर देगा। ये एप्प की मदद से विज़ुअल डांस लेसन भेजता है। जूते ब्लूटूथ तकनीक से एप्प से कनेक्ट रहते हैं।
सेल्फ क्लीनिंग जिम बैग

अगर आप चाहते है कि आपके जिम के कपडो से हमेशा खुशबु आती रहे तो न्यूली लॉन्च बैग पआपके काम आ सकता है। ये बैग बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है साथ ही इन्हे मारता है। आपको बस इस बैग में लगी यूनिट को एक्टिवेटकरने की आवश्यकता होती है और एक क्लीनिंग साइकिल को पूरा होने में लगभग 35 मिनट लगते हैं। प्रक्रिया बैग में ऑक्सीजन को फ्रेश स्मेल की ओर अग्रसर ऑक्सीजन में परिवर्तित होने लगती है।
केले के फाइबर से बना वॉलेट

अगर लैदर के पर्स कैर्री करते करते बोर हो गए है तो केले के फाइबर से बने ये पॉकेट वॉलेट एक्स्ट्रा स्टाइलिश हैं। ये इको-फ्रेंडली है साथ ही लाइफटाइम आपकी पॉकेट की सोभा बड़ा सकता है।
एयरपोर्ट जैकेट

बैगेज काउंटर पर अगर एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचा जा सकता है तो वो इस जैकेट की मदद से। यह जैकेट 15 किलो तक की वैलुएबल चीज़ो का भार उठा सकता है। इसका कपड़ा वाटर रेजिस्टेंस है और पूरी तरह से पॉकेट जिप से प्रोटेक्टेड है। ये फैशनेबल डिज़ाइन जैकेट किसी भी ऑउटफिट के साथ पहना जा सकता है।
पाउच शर्ट

ये डैडी टीशर्ट बच्चे को पकड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत है। ये पूरी तरह कम्फर्टेबल है और नवजात शिशु के लिए बनाई गई है। कपड़े में खिंचाव है जिस वजह से ये आपको सीधे खड़े रहने में मदद करती है।
अंडरवियर जो फार्ट की गंध को मिंट की खुसबू में बदल देगी

अब ये प्रोडक्ट आपको farts की शर्मनाक स्थिति से बचाने के लिए एक जादुई समाधान है। यह अंडरवियर पैच भयानक गंध को तुरंत बेअसर कर देगा और मिंट की खुसबू में बदल देगा।
पैंट जिसे आप शॉर्ट्स में बदल सकते है

अगर आपने डेनिम के हर एक स्टाइल को ट्राय कर लिए है तो थोड़ा इसे भी देख ले , लेकिन इसमें कुछ ऐसा है जिस वजह से आप इसे आजमाने पसंद करेंगे। इसके नीचे के हिस्से को हटाकर आप इससे गर्मियों के लिहाज से एक परफेक्ट डिज़ाइन शॉर्ट्स में और अगर मन है फुल पैंट पहनने का तो नीचे के हिस्से को फिर जोड़ लीजिए।