दुनिया में जितने भी महान लोग है उन्होंने हमेशा दुनिया को कुछ न कुछ सिखाने की कोशिश की है वे अक्सर ऐसे नियमो और तरीको के बारे में बात करते है जो दुनिया के कई काम करने के तौर तरीको पर बिलकुल सठीक बैठते है। ऐसा नहीं है कि ये लोग एक पोजीशन पर पहुंचने के बाद इनका जो ज्ञान जीवन के बारे में है वो मात्र किसी कोरी कल्पना से है बल्कि रियल लाइफ के ऐसे छोटी बड़ी घटनाओ से वे समझ जाते है कि चीज़े किस तरह काम करती है और उन्ही पर आधारित होता है उनका दुनिया के लिए ज्ञान।
डॉ ए पी जे अब्दुल क़लाम ऐसी ही कुछ हस्तियों में से एक है जिनका पूरा जीवन सिखने और सीखने के लिए भरपूर है। जरुरत है तो बस उनसे कुछ ऐसी चीज़े सिखने और समझने की जो किसी भी व्यक्ति को जीवन में कुछ भी हांसिल करने का जूनून दे सकती है। ये 11 इंस्पिरेशनल कोट्स छोटी शुरुवात और बड़ी उपलब्धि के लिए उनके जीवन से।