अपने कभी सोचा है कि कुछ लोग हमेशा एक दम वेल ड्रेस्ड और स्टाइलिश कैसे लगते है। वो आपके दोस्त भी हो सकते है या फिर कलीग भी। जो हमेशा अपने सुपर स्टाइल की वजह से पूरा अटेंशन ले जाते है।
इसी बात को ध्यान में रखते है इन स्टाइलिश लोगो के कुछ ऐसे सीक्रेट चीज़े जो ये अक्सर करते है और ये कोई बहुत सारे रूल नहीं है जिन्हे फॉलो करके ये अपने फैशन स्टेटस को हमेशा चकाचोंध रखते है बल्कि कुछ ही है।
कुछ फैशन ब्लॉगर के स्टेटमेंट और अपने पर्सनल अनुभव से मिले ये 10 फैशन सीक्रेट जो ज्यादातर फैशन फॉरवर्ड पुरुष अक्सर करते है। अगर आप भी उनमे से एक है निश्चित तौर पर आप इससे रिलेट करेंगे।
वे अपने जूतों की बहुत ही सावधानी और तरीके से केयर करते है इस बात से बिलकुल फर्क नहीं पड़ता की उनकी कीमत क्या है।

ज्यादातर फैशनेबल पुरुष इम्प्रेस करने के लिए नहीं बल्कि एक्सप्रेस करने के लिए ड्रेसअप करते है वो चाहते है की भीड़ में सबसे अलग दिखे।

वे अपना फेवरेट कलर कॉम्बिनेशन ऑउटफिट बार बार और कई बार पहनते है।

वे एक दिन पहले ही और ज्यादातर ठीक रात में अपने अगले दिन के लिए ऑउटफिट्स तैयार करके रख लेते है।

वे अपनी जीन्स को अक्सर परफेक्ट फिट के लिए आल्टर (सिलना , कसवाना या काट छाट) करवाते है।

किसी फंक्शन या प्रोग्राम में अचानक जाने के लिए उनके पास हमेशा एक पर्फेक्ट्ली आयरन की कई शर्ट मौजूद होती है।

वे फैशन स्टोर से खरीदने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है।

सुबह के समय वे तैयार होने में एक्स्ट्रा समय लेते है किसी और समय के मुकाबले।

पुरुषो को भी कैर्री की गई ड्रेस से बॉडी के कुछ पार्ट्स दिखाना पसंद आता है जिसमे चेस्ट क्लीवेज़ , सोल्डर और कलाई (अगर वो फैशनेबल के साथ साथ फिट भी है) शामिल है।

वे किसी भी प्रकार की ड्रेस पेहेनने के बाद अलग अलग पोज़ में खड़े होकर खुद को देखना भी पसंद करते है साथ है इससे वो कम्फर्ट और ड्रेस का लुक भी चेक करते है।
