आज के समय में मोबाइल कंपनियों ने युवाओं को निशाना बना रखा है, पहले के समय में मोबाइल फ़ोन सिर्फ बात करने के काम आता था, लेकिन धीरे-धीरे मोबाइल कंपनियों ने एक-एक फीचर बड़ा कर लोगों की जेब खाली करवाती गयीं लेकिन मोबाइल कंपनियों ने इसके बदले में भी बहुत कुछ दिया, आज यह समय है की 5 इंच के मोबाइल फ़ोन में ही पूरी दुनिया समाई हुई है, युवाओं को टारगेट बनाते हुए मोबाइल कंपनियों ने कैमरा फ़ोन को सफल बनाया, हर कोई चाहता है की वो अपने करीबो की यादो को तस्वीरों में केद कर सके, इसको ध्यान में रखते हुए मोबाइल कंपनियों ने सेल्फी फ़ोन बनाए जो पूरे तरीके से कामियाब हुए, सेल्फी का क्रेज धीरे-धीरे युवाओं में इतना बढ़ गया की हर मोबाइल कंपनी ने सेल्फी कैमरे के साथ अपने मोबाइल फ़ोन बाजार में उतारना चालू कर दिए, आइये जानते है कोनसा सेल्फी कैमरा फ़ोन है कोनसे स्थान पर|
ओप्पो ऍफ़ 3 प्लस

चाइनीज मोबाइल कंपनी ''ओप्पो'' दे रही है इस समय का सबसे दमदार सेल्फी फ़ोन, इस फ़ोन में है 16 मैगापिक्सल ड्यूल कैमेरा 13 मैगापिक्सल रियर कैमरा दोनो साइड एलईडी के साथ यह फ़ोन बाजार में उपलब्द है।
विवो वी5 प्लस

विवो भी एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है जो भारतीय बाजार में सफलतापूर्ण पैर जमाये हुई है, विवो वी5 प्लस आपको मिलता है 20 मैगापिक्सल का ड्यूल कैमेरा और 16 मैगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्रेल्श के साथ आता है।
मोटोरोला मोटो एक्स 4

''मोटोरोला'' मोबाइल कंपनियों में विश्व की सबसे पुराणी कंपनी है, इस कंपनी की स्थापना 89 वर्ष पहले 1928 में (यू .एस) में हुई थी, मोटोरोला ने हाल ही अपना नया सेल्फी फ़ोन "मोटो एक्स4" के नाम से भारतीय बाजार में उतारा है, इस फ़ोन में 12 मैगापिक्सल कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ और दूसरा कैमरा 8 मैगापिक्सल रियर कैमेरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है।
जियोनी ए1

जियोनी एक चाइनीज मोबाइल फ़ोन कंपनी है, इस कंपनी ने हाल ही में एक नया फ़ोन "जियोनी ए1" न्हार्तिये बाजार में उतारा है, इस फ़ोन में 13- मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 16- मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वनप्लस 5टी

वनप्लस नाम से जानी जाती यह मोबाइल फ़ोन कॉम[पानी भी एक चाइनीज कंपनी है, इस कंपनी "वनप्लस 5टी" के नाम से यह सेल्फी फ़ोन भारतीय बाजार में निकाला था, इस फ़ोन में इस फोन मे 20 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है|
एच.टी.सी 10

एच.टी.सी नामक यह मोबाइल फ़ोन कंपनी ताइवान में स्तिथ है, इस कंपनी ने एच.टी.सी 10 नाम से हाल ही में यह फ़ोन निकाला है, इस फ़ोन में 12 अल्ट्रा मैगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है|
ओप्पो आर 11

ओप्पो के इस सेल्फी फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. कंपनी के मुताबिक इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है|
एप्पल आई फ़ोन 10

मोबाइल फ़ोन कंपनियों में सबसे मेहेंगी और अलग कंपनी है "एप्पल" (आई फ़ोन) इस कंपनी के मोबाइल फ़ोन विश्व में सबसे मेहेंगे और प्रसिद्ध फ़ोन होते है, यह कंपनी अमेरिका में स्तिथ है, हाल ही में इस कंपनी ने अपना लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन "आई फ़ोन एक्स या आई फ़ोन 10" भारतीय बाजार में उतारा है, इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|
विवो वी 7 प्लस

इस सूचि में विवो का एक और मोबाइल फ़ोन है "विवो वी7 प्लस" इस फ़ोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह शायद भारतीय बाजार का पहला स्मार्टफोन है जिसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है|
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस

सैमसंग मोबाइल फ़ोन कंपनी का इस सूचि में सिर्फ यह एक फ़ोन है, यह एक कोरीयाई कंपनी है, इस कंपनी का सबसे सफल सेल्फी कैमरा फ़ोन "सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस" है, इस फ़ोन में 6MP+8MP ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ 16MP का रियर कैमरा मौजूद है|
Add Comment