जी हां वित्तवर्ष 2018 कि पहले ही तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री के नतीजों के मुताबिक उनकी उम्मीद से बेहतर रहे हैं उनकी उम्मीद जितने की थी उससे लाखों करोडो आगे चले गए हैं।
पहली तिमाही में रिलायंस कंपनी ने अपना मुनाफा जोकि 8151 करोड़ था उसको बढ़ाकर अब 9108 करोड़ रुपए बना लिया है।
Reliance कंपनी का कहना है कि हमें इतनी ज्यादा की भी उम्मीद नहीं थी लेकिन हम अपनी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में ही रिलायंस इंडस्ट्री की आय जो कि 90537 करोड रुपए थी अब वह पेट कम रेट 4031 करोड रुपए बस है पहली तिमाही में ही इंडस्ट्री को लगभग 1087 करोड़ रुपए की एकमुश्त आय प्राप्त हुई है।
Reliance कंपनी कार फाइनेंस 7476 करोड रुपए रहा है जिससे की कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्री ने कहा कि यह सब उनके अच्छी सेवाओं और अच्छे ग्राहकों के कारण उनकी आय दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है वह उन सभी लोगों को धंयवाद करना चाहते हैं जिनके कारण आज उनकी कंपनी आसमान छू रही है।